
हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाते हुए।
भरतपुर के जटौली घना के पास ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के बाद स्लीपर कोच बस पलट गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीस सवारियां घायल हो गर्ईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। उधर, बस चालक के शव को पुलिस ने मुर्दाघर में रखवाया है जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक हादसा देर रात तीन बजे हुआ। सवारियों से भरी स्लीपर कोच बस उत्तर प्रदेश के उरई से जयपुर आ रही थी। तूड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के बाद बस पलट गई। हादसे में बस चालक उत्तर प्रदेश निवासी कुलदीप की मौत हो गई।
बेकाबू बस डिवाइडर से भी टकराई
बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय अधिकतर लोग नींद में थे। हाईवे पर जटौली घना के पास हादसे के बाद बेकाबू बस डिवाइडर से टकरा पलट गई। इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में बच्चे और बड़े सहित चालीस से ज्यादा सवारियां थीं। कई यात्री ऐसे थे जिन्हें कम चोट आई उन्होंने दूसरे यात्रियों को संभाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां 14 घायलों को भर्ती कर लिया गया जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।
शीशा तोड़कर बाहर निकले
हादसे के शिकार यात्रियों के ने बताया कि देर रात धमाके के साथ बस पलट गई। इससे कई सवारियां चोटिल हो गईं। कुछेक सवारियों के सिर तो किसी के हाथ या पैर से खून निकल रहा था। किसी तरह बस का शीशा तोड़ बाहर निकले और चिल्लाकर मदद की गुहार लगाई। इसके बाद आस-पास के लोग मदद को पहुंचे।
Published on:
22 Apr 2022 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
