
Bus Caught Fire: जयपुर-सीकर हाईवे पर झुंझुनूं से एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर जयपुर लौट रहे यात्रियों की बस में टाटियावास टोल प्लाजा के पास अचानक आग लग गई। बस में धुआं और उठती आग की लपटों को देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा किया और यात्रियों को बाहर निकाला।
बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई, जिससे यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर चौमूं और जयपुर से तीन दमकल पहुंची व करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस कबाड़ बन चुकी थी। बस में करीब 24 सवारी थी, जो सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार एमआई रोड हमीद नगर के रहने वाले यात्री झुंझुनूं में एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस जयपुर लौट रहे थे। यहां टाटियावास टोल प्लाजा से निकलते ही बस के इंजन से धुआं निकलने लगा और आग की लपटें उठने लगी। चालक ने तत्काल बस रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग का उठता गुबार देख अन्य वाहन चालक सकते में आ गए।
घटना के बाद पुलिस ने जयपुर की तरफ जाने वाले रूट को बंद करवाया। ताकि किसी तरह की और घटना नहीं हो पाए। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बस में आग शॉर्ट सर्किट से लगना सामने आया है।
Published on:
19 Feb 2025 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
