
unlocked trade: जून से व्यापार को चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करने की जरूरत
जयपुर। पिछले करीब डेढ़ महीने से जारी जन सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विभिन्न क्षेत्रों के कारोबार पर रोक से छोटे व्यापारियों की बढ़ती मुश्किलों के मद्देनजर प्रदेश को चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करने की जरूरत है। यह देखते हुए फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक जून से प्रदेश को अनलॉक की शुरुआत करने का आग्रह किया है। पिछले डेढ़ महीने से कारोबार बंद होने के कारण प्रदेश लाखों छोटे व्यापारियों की आर्थिक समस्याएं बढ़ गई है। सरकार ने व्यापारिक गतिविधियों को खोलने के संबंध में जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया तो कई छोटे व्यापारियों की आर्थिक तौर पर कमर टूट जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना की रोकथाम के साथ व्यापार को भी जीवित रखना जरूरी है। व्यापारी लॉकडाउन से मानसिक तौर पर बीमार हो रहे हैं। यह देखते हुए व्यापारियों के हित में कदम उठाने की जरूरत है। फोर्टी ने पत्र में सुझाव दिया है कि सरकार सभी क्षेत्रों को एक साथ नहीं खोलकर सेक्टर वाइज व्यापार को अनलॉक कर सकती है।
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव कमल कंदोई का कहना है कूलर एसी फ्रिज का गर्मी के सीजन मेंं 50 फीसदी तक बिजनस है, इसमें आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है और पूरा व्यापारी वर्ग जो है बुरी तरह से प्रभावित होगा इसलिए जल्दी-जल्दी इलेक्ट्रोनिक्स ट्रेड को खोल दिया जाए सरकार जो भी आम आदमी की सुरक्षा कोई व्यापारी की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी करेगी उसका कड़ाई से पालन करने में एसोसिएशन भी कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के साथ रहेगी।
राजस्थान ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष चानण मल अग्रवाल का कहना है अभी तक सभी तरह के टैक्स बंद ट्रक पर लग रहे है इसलिए ट्रांसपोर्ट और ऑटोमोबाइल का जिसमें लाखो लोगो का रोजगार भी जुड़ा हुआ है जल्दी से शुरू हो।
ज्वेलर्स एसोसिएशन के मानद सचिव अशोक माहेश्वरी का कहना है कि जयपुर रंगीन रत्न की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट के लिए विश्व विख्यात है अमेरिका व यूरोप के बाजार पूरी तरह खुल चुके हैं कस्टम में पार्सल विदेश भेजने और छुड़वाने में काफी समय लग रहा है, जिससे हमारे एक्सपोर्ट ऑर्डर समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं कस्टम की वर्किंग को सुचारु रूप से शुरू करना चाहिए, इसके लिए राज्य सरकार केन्द्र सरकार से बात करके समाधान निकलने मैं सहयोग करे, ज्वाहरात व्यापार का राज्य के व्यापार में बहुत बड़ा योगदान है।
जयपुर होलसेल टेक्सटाइल डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव अविनाश लोढा का कहना है कि अभी सावों का सीजन बाकी है। इसके मद्देनजर कपड़ा व्यापारियों को भी पहले चरण में प्रतिष्ठान खोलने की छूट देने की जरूरत हैं। पिछले डेढ़ महीने के लॉकडाउन से कपड़ा व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। कपड़ा व्यापारियों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई हैं। टूरिज्म इण्डस्ट्री और एंटरटेनमेंट को भी बड़ा नुकसान हुआ है सरकार को सभी बिजनेस के साथ इस बिजनेस के लिए केन्द्र सरकार से राहत पैकेज की डिमांड करनी चाहिए।
सोशल डिस्टेंस की होगी पालना, बिना मास्क के नहीं मिलेगा सामान
अग्रवाल ने सरकार को भरोसा दिलवााया है कि व्यापारियों को व्यापार करने की अनुमति मिले तो वह सरकार की पूरी मदद करेंगे। व्यापारी इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि सोशल डिस्टेंसिंग बराबर हो और बिना मास्क के कोई भी दुकान या शोरुम पर नहीं आए। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे किसी तरह का सामान नहीं दिया जाए। व्यापारी उन्हें मास्क देंगे और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी करेंगे। इसके लिए एसोसिएशन की तरफ से मॉनिटिरिंग भी की जाएगी।
व्यापारियों को मिले राहत पैकेज
कोरोना संक्रमण से व्यापार प्रभावित होने से व्यापारियों का बुरा हाल है। इसे देखते हुए फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने सरकार से मांग कर
व्यापारियों के लिए राहत पैकेज की मांग की हैं। ताकि व्यापारियों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हो पाए।
Published on:
29 May 2021 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
