भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने उदयपुर में आबकारी थाना सलूम्बर के प्रहराधिकारी को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की यह राशि लाइसेंसशुदा शराब की दुकान को निर्बाध चलने देने तथा परेशान नहीं करने की एवज में मांगी जा रही थी। एसीबी आरोपी को गिरफ्तार कर उसके आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की डूंगरपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि उसकी लाइसेंसशुदा शराब की दुकान को निर्बाध चलने देने एवं परेशान नहीं करने की एवज में राजेन्द्र प्रसाद जाटव प्रहराधिकारी आबकारी थाना सलूम्बर जिला उदयपुर द्वारा तीन माह की बंधी के रुप में छह हजार रुपए रिश्वर राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेः दंपती ने कर डाला ऐसा कांड, पुलिस भी देखकर रह गई हैरान
सत्यापन करने पर मामला पाया गया सही
इस पर एसीबी उदयपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी की डूंगरपुर इकाई के उप अधीक्षक हेरम्ब जोशी ने शिकायत का सत्यापन किया तो वह सही पाया गया। इस पर एसीबी टीम ने आबकारी थाना परिसर सलूम्बर, उदयपुर में मय टीम के ट्रेप कार्रवाई करते हुए सलेमपुर महुवा दौसा हाल प्रहराधिकारी आबकारी थाना सलूम्बर उदयपुर में तैनात राजेन्द्र प्रसाद जाटव को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भष्ट्राचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।