25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो उप चुनाव में हार की आलाकमान में मांगी रिपोर्ट, गलत टिकट चयन को माना हार की वजह

राजस्थान के वल्लभनगर और धरियावद में हुए उप चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी दोनों जगहों पर तीसरे और चौथे नंबर पर रही। इस करारी हार पर आलाकमान ने प्रदेश नेतृत्व से रिपोर्ट मांगी है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 07, 2021

दो उप चुनाव में हार की आलाकमान में मांगी रिपोर्ट, गलत टिकट चयन को माना हार की वजह

दो उप चुनाव में हार की आलाकमान में मांगी रिपोर्ट, गलत टिकट चयन को माना हार की वजह

जयपुर।

राजस्थान के वल्लभनगर और धरियावद में हुए उप चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी दोनों जगहों पर तीसरे और चौथे नंबर पर रही। इस करारी हार पर आलाकमान ने प्रदेश नेतृत्व से रिपोर्ट मांगी है।

माना जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व ने गलत टिकट चयन को हार का जिम्मेदार माना है। सतीश पूनियां सार्वजनिक तौर पर यह कह चुके हैं कि टिकट चयन केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर किया गया है, लेकिन प्रदेश नेतृत्व इस पर चर्चा नहीं करेगा। पूनियां के बयान से साफ है कि टिकट का चयन आलाकमान के स्तर पर किया गया है। प्रदेश नेतृत्व में हार की समीक्षा शुरू कर दी है, जिसमें प्राथमिक स्तर पर गलत टिकट चयन को ही जिम्मेदारी माना जा रहा है।

परिवारवाद का मुद्दा आड़े आया

बताया जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व ने दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा के पुत्र कन्हैया लाल मीणा को टिकट देने का सुझाव दिया था, लेकिन पार्टी ने नीतिगत निर्णय की वजह से कन्हैया को टिकट नहीं दिया। पार्टी ने परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देने के उद्देश्य से ही कन्हैया को टिकट नहीं दिया। यही भाजपा की हार की वजह बना। क्योंकि वल्लभनगर में सहानुभूति के दम पर ही कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। यही नहीं तीन सीटों पर पहले हो चुके उप चुनाव में भी सहानुभूति कार्ड के जरिए ही भाजपा—कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।