25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CA Result: टॉपर्स ने बताया सक्सेस मंत्र, 5 साल बाद फिर बना जयपुर का दबदबा

Toppers Success Mantra: भारतीय सीए संस्थान, नई दिल्ली की ओर से नवंबर 2023 में संपन्न हुई सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। पांच साल बाद जयपुर के छात्र मधुर जैन ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की।

2 min read
Google source verification
ca_result_.jpg

CA Final and Intermediate Result: भारतीय सीए संस्थान, नई दिल्ली की ओर से नवंबर 2023 में संपन्न हुई सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। पांच साल बाद जयपुर के छात्र मधुर जैन ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की। इसके अलावा ऑल इंडिया टॉप-10 में तीसरे स्थान पर जयपुर के ही टिकेन्द्र कुमार और ऋषि मल्होत्रा ने जगह बनाई। विनय ने 24वीं, मानसी गुप्ता ने 32वीं और तुषार जैन ने 45वीं रैंक हासिल की। इससे पहले साल 2018 और 2019 में जयपुर के छात्रों ने शीर्ष स्थान हासिल किया था। टॉपर्स से बातचीत में पता लगा कि वे प्रैक्टिस की बजाय पहले जॉब करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। टॉपर्स की मानें तो फील्ड, इंडस्ट्री और काम का अनुभव होना भी बहुत जरूरी है।

जयपुर का रहा दबदबा
जयपुर चैप्टर अध्यक्ष सीए विष्णु अग्रवाल ने बताया कि जयपुर चैप्टर से सीए फाइनल के ग्रुप 1 में 716 और ग्रुप 2 में 640 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें पहले ग्रुप 10.61% और ग्रुप 2 का परिणाम 22.18% रहा। वहीं, जयपुर चैप्टर से दोनों ग्रुप में परीक्षा देने वाले कुल 855 में से पहले ग्रुप में केवल 10 और दूसरे ग्रुप में 102 और दोनों ग्रुप में 147 स्टूडेंट्स पास हुए। सीए फाइनल में देशभर से ग्रुप 1 में 65,294 और ग्रुप 2 में 62,679 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। जिसका परिणाम ग्रुप 1 में 9.46% और ग्रुप 2 से 21.6% रहा। देशभर में दोनों ग्रुप का परिणाम 9.42 प्रतिशत रहा।
यह भी पढ़ें : Pravasi Bharatiya Divas 2024: आपदा आई तो सरकार को दिए सवा दो करोड़ रुपए, सात समंदर पार फिर भी दिल में बसता है हिंदुस्तान


इंटरमीडिएट में भी पाई सफलता
जयपुर चैप्टर सचिव सीए अंकुर गुप्ता ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में जयपुर से ग्रुप-1 का 14.18% और ग्रुप 2 का परिणाम 32.45% रहा। देशभर में ग्रुप-1 का 16.78% और ग्रुप 2 का परिणाम 19.18% रहा। इसमें जयपुर से ऋषभ बंसल ने ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल की। जयंत भाटिया ने 34वीं, तनिषा काबरा ने 35वीं, केशव शर्मा ने 38वीं, अर्नव अग्रवाल ने 45वीं और ईशा अग्रवाल ने 48वीं रैंक हासिल कर नाम रोशन किया।

सीए फाइनल में आल इंडिया तीसरे स्थान पर रहने वाले ऋषि मल्होत्रा ने बताया कि वह 2019 से ही सीए बनने की तैयारियों में जुट गए थे। इस दौरान कोविड के चलते उन्होंने अपने पिता को भी खो दिया। उन्होंने खुद को मोटिवेट किया और 590/800 अंकों के साथ थर्ड रैंक हासिल की। ऋषि ने कहा कि आर्टिकलशिप करना बहुत महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें : फिजिक्स के टीचर ने किया ऐसे जनरेटर का आविष्कार, बिजली विभाग के हर दिन बचेंगे 1 लाख करोड़

युवा ट्रेनिंग पर फोकस करें
टिकेंद्र कुमार सिंघल ने भी 590/800 अंकों के साथ थर्ड रैंक हासिल की। उनका कहना है कि युवा सीए एग्जाम के लिए आर्टिकलशिप और ट्रेनिंग पर फोकस करें। अब दो साल की ट्रेनिंग कर दी गई है। दो साल इसी पर ध्यान लगाएं। आखिरी एक साल में जब आपको प्रिपरेशन का समय मिले उसमें क्लासेस पूरी करें।