19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

भारतीय सीए संस्थान जयपुर चैप्टर के चुनाव- विष्णु अग्रवाल नए चेयरमैन

भारतीय सीए संस्थान के जयपुर चैप्टर की कार्यकारिणी के चुनाव शनिवार को सम्पन्न हुए। इन चुनावों में विष्णु अग्रवाल को नया चेयरमैन, नवीन शर्मा को वाइस चेयरमैन औरअंकुर गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 26, 2023


भारतीय सीए संस्थान के जयपुर चैप्टर की कार्यकारिणी के चुनाव शनिवार को सम्पन्न हुए। इन चुनावों में विष्णु अग्रवाल को नया चेयरमैन, नवीन शर्मा को वाइस चेयरमैन औरअंकुर गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही सीकासा का नया चेयरमैन विकास को चुना गया। आईसीएआई जयपुर चैप्टर में नई कार्यकारिणी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित चेयरमैन विष्णु अग्रवाल ने कहा कि जयपुर पूरे रीजन में जयपुर सीए संस्थान सबसे बड़ी ब्रांच है, यहां सीए के लिए जो भी कार्य योजनाएं बनाई जा रही हैं उन्हें मूर्त रूप प्रदान करने की हम पूरी कोशिश करेंगे। वहीं उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि जयपुर में ११ हजार सदस्य हैं। सीए स्टूडेंट्स के कोर्स में बदलाव की तैयारियां की जा रही है, अगले साल नया कोर्स इम्पलीमेंट किया जाएगा, इसकी जानकारी अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को मिल सकेंगे यह हमारा प्रयास रहेगा साथ ही नई पॉलिसी भी लागू किया जाएगा। पूर्व राष्ट्रपति देश की उभरती अर्थव्यवस्था के विकास का हम प्रयास करेंगे। वहीं सचिव अंकुर गुप्ता ने कहा कि संस्थान की ओर से नियमित रूप से मेंबर्स और स्टूडेंट्स के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम हम आयोजित करते हैं। काउंसिंल में स्टूडेंट्स और मेंबर्स के लिए जो भी निर्णय लिए जाते हैं उन्हें हम लागू करेंगे। साथ ही इस फील्ड में अधिक से अधिक युवा अपना करियर बनाएं यह भी हमारा प्रयास रहेगा। कार्यकारिणी की कोषाध्यक्ष रुचि गुप्ता ने कहा कि इंस्टीट्यूट का नाम और आगे बढ़ाने का हमारा प्रयास रहेगा।