
प्रेक्टिस में उपलब्ध अवसरों की दी जानकारी
सीए सदस्यों के लिए मेंटरशिप कार्यक्रम
जयपुर।
भारतीय सीए संस्था की कमेटी फॉर मेंबर्स इन प्रेक्टिस के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जयपुर की ओर से सीए सदस्यों के लिए एक दिवसीय मेंटरशिप कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर सीए लोकेश कासट और सीए कुलदीप गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के वक्ता सीए जय छैरा ने बताया कि सीए सदस्यों को अपनी प्रेक्टिस में कैसी अप्रोच रखनी चाहिए इसकी जानकारी दी साथ ही उन्होंने प्रेक्टिस में उपलब्ध अवसरों पर चर्चा की। सीए राजीव सोगानी और शिवांगी समधानी ने एनालिसिस ऑफ टैक्स ऑडिट एंड कंटम्परेरी इश्यूज अंडर इनकम टैक्स पर अपना उद्बोधन दिया। सीए राजीव सोगानी ने प्रासंगिक केस कानूनों के साथ 8 ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की।
पवन शर्मा डाक सेवा अवॉर्ड से सम्मानित
जयपुर। वरिष्ठ डाक अधिकारी पवन शर्मा को राजस्थान डाक सर्किल में गत तीन सालों में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर रीजनल स्तर पर आयोजित वर्चुअल सम्मान समारोह में डाक सेवा अवॉर्ड से सम्मानित किया है। यह अवॉर्ड प्रदेश स्तर पर डाक क्षेत्र का सर्वोच्च सम्मान है। शर्मा ने वर्ष 2020-21 लॉकडाउन के दौरान 84 हजार 682 खातों से आधार आधारित भुगतान प्रणाली के जरिए 25 करोड़ 20 लाख 60 हजार 770 रुपए का भुगतान आमजन को उनके एक कॉल पर डाकियों के जरिए करवाया। साथ ही 13 हजार 233नए खाते खुलवा कर उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया। पवन कुमार शर्मा वर्तमान में सीपीएमजी जयपुर कार्यालय में विजिलेंस ऑफिसर व सहायक पोस्टमास्टर जनरल के पद पर कार्यरत हैं।
Published on:
29 Oct 2021 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
