20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसओजी की हार्डकोर सूची में शामिल था प्रत्याशी का नाम

कोर्ट के आदेश के मद्देनजर पोर्टल से हटाई हिस्ट्रीशीट की जानकारी। मामला बीजेपी का होने के कारण पुलिस उठा रही सावधानी से कदम। प्रत्याशी का हार्डकोर सूची में शामिल नाम कैसे हटे, इसके लिए मानसरोवर थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों से मांगा मार्गदर्शन।

less than 1 minute read
Google source verification
एसओजी की हार्डकोर सूची में शामिल था प्रत्याशी का नाम

एक दिन पहले तक यह नाम शामिल था, पुलिस को पोर्टल में। अब इसे डिलीट कर दिया गया है।

जयपुर. झुंझुनूं से भाजपा उम्मीदवार निषीत कुमार उर्फ बबलू की हिस्ट्रीशीट की जानकारी जयपुर पुलिस ने पोर्टल से डिलीट कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर किया गया है। इस बीच एक और जानकारी सामने आई है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने निषीत को कमिश्नरेट के हार्डकोर आरोपियों की सूची में शामिल कर रखा है। एसओजी के पत्र पर ही मानसरोवर थाना पुलिस ने उसकी जानकारी जुटाकर निगरानी शुरू की थी।एसओजी ने यह पत्र इसी वर्ष 19 अप्रेल को लिखा था। आपराधिक छवि वाले कई बदमाशों की लिस्ट में बबलू का भी नाम है। इस पत्र के बाद मानसरोवर थाना पुलिस ने झुंझुनूं कोतवाली से उसका आपराधिक रिकॉर्ड हासिल किया। उसकी मूल हिस्ट्रीशीट उसी थाने में खोली गई थी। इसमें करीब दो दर्जन मामलों की जानकारी दी गई थी। ये मामले झुंझुनूं, चूरू व बीकानेर के अलावा जयपुर में मानसरोवर व शिवदासपुरा थाने में दर्ज हैं। हालांकि अधिकतर मामले निस्तारित हो चुके हैं। इनकी जानकारी निषीत की ओर से नामांकन पत्र में भी दी गई है। जानकारी जुटाने के बाद जयपुर पुलिस ने उसका नाम पोर्टल पर हिस्ट्रीशीटर की सूची में शामिल कर दिया था।

हिस्ट्रशीट का खुलासा राजस्थान पत्रिका ने रविवार के अंक में छपी खबर Ò झुंझुनूं से भाजपा प्रत्याशी को जयपुर पुलिस ने बताया हिस्ट्रीशीटरÓ में किया था। इसके बाद पुलिस ने पोर्टल से यह जानकारी डिलीट कर दी। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने यह हिस्ट्रीशीट 23 अप्रेल को बंद करने के आदेश दिए थे। ऐसे में अब एसओजी के लेटर का हवाला देते हुए थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन मांगी है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करनी है।