
एक दिन पहले तक यह नाम शामिल था, पुलिस को पोर्टल में। अब इसे डिलीट कर दिया गया है।
जयपुर. झुंझुनूं से भाजपा उम्मीदवार निषीत कुमार उर्फ बबलू की हिस्ट्रीशीट की जानकारी जयपुर पुलिस ने पोर्टल से डिलीट कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर किया गया है। इस बीच एक और जानकारी सामने आई है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने निषीत को कमिश्नरेट के हार्डकोर आरोपियों की सूची में शामिल कर रखा है। एसओजी के पत्र पर ही मानसरोवर थाना पुलिस ने उसकी जानकारी जुटाकर निगरानी शुरू की थी।एसओजी ने यह पत्र इसी वर्ष 19 अप्रेल को लिखा था। आपराधिक छवि वाले कई बदमाशों की लिस्ट में बबलू का भी नाम है। इस पत्र के बाद मानसरोवर थाना पुलिस ने झुंझुनूं कोतवाली से उसका आपराधिक रिकॉर्ड हासिल किया। उसकी मूल हिस्ट्रीशीट उसी थाने में खोली गई थी। इसमें करीब दो दर्जन मामलों की जानकारी दी गई थी। ये मामले झुंझुनूं, चूरू व बीकानेर के अलावा जयपुर में मानसरोवर व शिवदासपुरा थाने में दर्ज हैं। हालांकि अधिकतर मामले निस्तारित हो चुके हैं। इनकी जानकारी निषीत की ओर से नामांकन पत्र में भी दी गई है। जानकारी जुटाने के बाद जयपुर पुलिस ने उसका नाम पोर्टल पर हिस्ट्रीशीटर की सूची में शामिल कर दिया था।
हिस्ट्रशीट का खुलासा राजस्थान पत्रिका ने रविवार के अंक में छपी खबर Ò झुंझुनूं से भाजपा प्रत्याशी को जयपुर पुलिस ने बताया हिस्ट्रीशीटरÓ में किया था। इसके बाद पुलिस ने पोर्टल से यह जानकारी डिलीट कर दी। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने यह हिस्ट्रीशीट 23 अप्रेल को बंद करने के आदेश दिए थे। ऐसे में अब एसओजी के लेटर का हवाला देते हुए थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन मांगी है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करनी है।
Published on:
08 Nov 2023 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
