27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में कैब-राइड के सफर में महिलाएं रहती है डरी-सहमी, जूझना पड़ता है फिजूल के सवालों से

Jaipur City News : राजधानी में अक्सर महिलाएं कैब या राइड पर सफर करते समय अपने आप को बहुत असुरक्षित और असुविधाजनक महसूस करती है

3 min read
Google source verification
cab_ride_.jpg

Jaipur News : "मैडम राइड कैंसिल कर दीजिए, मैं आपको दूसरे रास्ते से ले जाता हूं", "आपकी फेसबुक, इंस्टाग्राम आइडी क्या है? ऑफिस कहां पर है? अक्सर महिलाओं को कैब या राइड पर सफर करते समय ऐसे सवालों से जूझना पड़ता है। ड्राइवर व राइडर का बर्ताव भी ऐसा होता है कि युवतियों को डरे-सहमे सफर तय करना पड़ता है। राजधानी में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।


इतना ही नहीं, बुकिंग के समय जो चालक दिखता है, मौके पर उसकी जगह कोई और ही आ जाता है। चिंताजनक यह है कि इस तरह के चालक कई बार महिलाओं को परेशान करने से भी नहीं चूकते। शहर में रोजाना करीब 25 हजार राइड बुक होती है। इनमें सफर करने वाली महिलाएं कई बार शिकायत भी करती हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।


तकनीक व साइबर विशेषज्ञों के अनुसार कैब या राइड में अकेले सफर करने वाली महिलाएं मोबाइल ऐप के जरिये सफर के दौरान अपने परिचित या परिजन से सीधे संपर्क में रह सकती हैं। कई महिलाओं ने इनका उपयोग कर परेशान करने वाले चालकों को मौके पर सबक भी सिखाया है।


एक सप्ताह पहले रात करीब 9 बजे मानसोरवर से घर जा रही थी। जो कैब बुक की, वो नहीं दूसरी आई। थोड़ी दूर के सफर में ही ड्राइवर अलग ढंग से पेश आने लगा। इंस्टाग्राम आइडी पूछने लगा। ऑफिस का पता पूछने लगा। इस पर मैं घबरा गई। उस समय काम आई तकनीक। मैंने सुरक्षा के लिहाजा से मोबाइल फोन में एसओएस मोड ऑन कर रखा है, जिसमें परिजन और दोस्तों के नंबर सेव है। असुरक्षित महसूस होने पर इमरजेंसी कॉल करते ही लाइव लोकेशन और फोटो परिजन के पास चली गई। लाइव लोकेशन पर फौरन पिताजी पहुंच गए। कैब ड्राइवर की पुलिस से शिकायत की।
- कृतिका कोहली, निवासी जौहरी बाजार

यह भी पढ़ें : राजस्थान में एक और पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता, SOG के हत्थे चढ़ा माफिया सुरेश ढाका का भाई


शास्त्री नगर निवासी 20 वर्षीय युवती ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसने ऑफिस से पीजी के लिए ऑटो रिक्शा बुक किया था। बुकिंग के दौरान जो ऑटो रिक्शा था, उसकी जगह दूसरा आया। रास्ते में चालक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मना करने के बावजूद उसने ऑटो की गति काफी तेज रखी। चालक ने यह भी बोला कि "मैडम राइड कैंसिल कर दीजिए, मैं आपको दूसरे रास्ते से ले जाता हूं"। इस पर युवती को बीच रास्ते उतरना पड़ा और लोगों से मदद मांगी।


एक राइड के बाद उसके चालक ने कई दिनों तक कॉल कर परेशान किया। राइड खत्म होने के कुछ घंटों बाद से ही चालक के फोन आने शुरू हो गए। ब्लॉक करने के बाद भी कई दिनों तक अलग-अलग नंबर से कॉल आते रहे हैं। कैब कंपनी की निजी साइट पर शिकायत दर्ज करवाई है।
- कोमल, निवासी, विद्याधर नगर


शहर में अगर कोई महिला व युवती किसी भी मुश्किल में हैं तो वे गरिमा हेल्पलाइन 1090, वाट्सऐप हेल्पलाइन 8764868200, 7300363636, 8764866090, 8764866091, 8764866092, 8764866093, 8764866094 या 100, 112 नंबरों पर कॉल कर मदद ले सकती हैं।


- कैब में अकेले यात्रा करते समय ड्राइवर सीट के पीछे बैठे, ताकि स्वयं का बचाव करने में आसानी हो

- अपनी लाइव लोकेशन परिजन को शेयर करें, कैब व ड्राइवर की फोटो खींचकर भेजे

- मोबाइल में एसओएस सिस्टम शुरू करें, ट्रैकर ऐप का इस्तेमाल करें

- असुरक्षित महसूस होने पर कैब ऐप के एसओएस सिस्टम को ऑन करें

- नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करवाएं

- पेपर स्प्रे रखें, आत्मरक्षा की जानकारी रखें

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग