17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

तेज रफ्तार कार पलटी, छह लोग घायल

- भंवरगढ़ कस्बे के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Feb 17, 2024

– कार का टायर पंचर होने से कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

जयपुर। भंवरगढ़ कस्बे में शनिवार अल सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर महादेव जी की बावड़ी के सामने एक कार का टायर पंचर होने के कारण अचानक अनियंत्रित होकर पलटने से कार में सवार 10 लोगों में से 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया।

हेड कांस्टेबल धर्मवीर पूनिया ने बताया, शनिवार प्रात 5:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंच कार में सवार रोजड़ी नयागांव, थाना आरके पुरम जिला कोटा निवासी घायल रामप्रसाद यादव, इनकी पत्नी साधना, पुत्री साक्षी, पुत्र रमन, हेमा यादव, वह त्रिपाल यादव निवासी विज्ञान नगर इंदिरा कॉलोनी कोटा का यहां उपचार के बाद बारां जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं कार में सवार अन्य नेहा यादव, मीनाक्षी, राजेन्द्र और ड्राइवर रामलखन अहीर को कोई चोट नहीं आई। पूनिया ने बताया, यह सभी लोग उत्तर प्रदेश के बदायूं शादी समारोह में गए थे। वापस अपने घर कोटा लौटते वक्त गाड़ी का टायर पंचर होने से यह हादसा हो गया।