27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार खाई में गिरी, एक की मौत

नोएडा से मुंबई जा रहे थे सभी, उदयपुर में किया था रात्रि विश्राम

less than 1 minute read
Google source verification

image

DeenDayal Sharma

Feb 21, 2016

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर आरा मोड़ के समीप रविवार को एक बेकाबू कार सड़क किनारे 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार राजावाड़ी पश्चिम मुंबई निवासी नरेश (60) पुत्र जीवनदास वैद्य सहित चार जने नोएडा से मुंबई जा रहे थे। उदयपुर में रात्रि विश्राम के बाद वे रविवार सुबह मुंबई के लिए रवाना हुए। आरा मोड़ पर कार अनियंत्रित खाई में पलट गई। हादसे में नरेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। राजकोट निवासी परेश पुत्र प्रभु चावड़ा, कार चालक पार्थ पुत्र किरीट कक्कड़ व दीपक पुत्र भरतभाई नंदानी घायल हो गए।
सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पायलट तेजबहादुर व ईएमटी हेमराज ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायल परेश सहित तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया। परिजन उन्हें गुजरात ले गए। पुलिस ने शव को बिछीवाड़ा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। मुंबई से परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम सहित अन्य कार्रवाई होगी।