
Rahul Gandhi Controversy: गुरुवार को संसद परिसर में सुबह पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। इसमें ओडिशा के बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी राहुल गांधी उनको धक्का दिया। उधर, राहुल गांधी का कहना है कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धमकी दी और धक्का-मुक्की की, संसद में एंट्री करने से रोका गया. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।
बता दें, संसद परिसर में गुरुवार सुबह धक्का-मुक्की मामले में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसकी पूरी जांच की मांग की है।
वहीं, इस मामले पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज सत्ताधारी पार्टी भाजपा के सांसदों ने राज्यसभा और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य सांसदों को संसद में जाने से रोका और उनसे धक्कामुक्की कर चोट पहुंचाने का प्रयास किया जो बेहद निंदनीय है। ऐसा पहली बार देखा गया है कि एक पार्टी के सांसद ही दूसरी पार्टी के सांसदों को सदन में प्रवेश करने से रोक रहे हैं। सदन में सांसदों का हमेशा ससम्मान प्रवेश होता आया है।
अशोक गहलोत ने कहा कि यह भी आश्चर्यजनक है कि संसद के सुरक्षाकर्मियों ने इस दौरान कोई हस्तक्षेप नहीं किया जिससे लगता है कि यह अमित शाह द्वारा बाबासाहब अम्बेडकर के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा की कोई साजिश थी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना की जांच की लोकसभा स्पीकर से मांग की है। यह लोकसभा स्पीकर की जिम्मेदारी है कि सभी सांसद सदन में ससम्मान प्रवेश कर सकें। लोकसभा स्पीकर को इस घटना की जल्द से जल्द जांच कर दोषी भाजपा सांसदों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज की घटना अकल्पनीय है और इससे पूरी दुनिया के सामने देश की बदनामी होगी। सांसदों को संसद के अंदर जाने से रोकना एक साजिश थी…यह बिना किसी पूर्व नियोजित साजिश के संभव नहीं है…यह पहली बार है कि भारत और एनडीए दोनों गुट एक दूसरे से भिड़ गए और सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप नहीं किया। उन्होंने कहा कि स्पीकर को इस मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए…वह भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे, वह दबाव में हैं…स्पीकर को इस मामले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
इधर, राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी भीमराव अंबेडकर का सम्मान नहीं किया। कांग्रेस ने बाबा साहेब को अपमानित किया। गृह मंत्री अमित शाह ने ये बातें सदन में रखी, जिससे कांग्रेस तिलमिला गई। अमित शाह ने बाबा साहेब का योगदान पूरी तरह लोगों के सामने रखा है…देश बाबा साहेब के संविधान के हिसाब से चलेगा।
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह बाबा साहेब अंबेडकर विवाद पर संसद में बीजेपी और कांग्रेस प्रदर्शन कर रहे थे और तभी मकर द्वार पर धक्का मुक्की हो गई, जिसमें बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए। संसद परिसर में हुए हंगामें के बाद लोकसभा की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
Published on:
19 Dec 2024 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
