
गांजा लेकर घूम रहे आरोपी को पकड़ा
पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप की सफलता जारी है। अब तक इस मामले में 140 से अधिक मामले दर्ज कर करीब 150 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हरमाड़ा थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस अब उससे यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह गांजा कहां से लाया था और उसे किन लोगों को बेचने की तैयारी कर रहा था। थाना प्रभारी रमेश सैनी ने नहीं बताया कि गिरफ्तार आरोपी टोडारायसिंह टोंक हाल अशोक विहार दौलतपुर हरमाड़ा निवासी अर्जुन सांसी को पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से २७० ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने उसे बैनाड रोड से पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी केे खिलाफ एनडीपीएस प्रावधान के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव का ड्रीम प्रोजेक्ट बन चुके ऑपरेशन क्लीन स्वीप में पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
Published on:
12 Dec 2019 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
