17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में एक और भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह की एंट्री, पुलिस केस दर्ज, जांच शुरू

सुरेश ने बताया कि हरियाणा के हिंसार में बैठा उम्मेद सिंह उसे प्रश्नों के उत्तर बता रहा हैं । इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई और अब केस दर्ज कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
exam

demo pic


जयपुर
राजस्थान में भर्ती परीक्षाएं हों और उसमें नकल ना हो.... ऐसा अब संभव नहीं। नकल के मामले लगातर सामने आ रहे हैं और पुलिस भी इन मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है। उसके बाद भी नकल करने वालों और कराने वालों में डर नहीं है। नकल का एक और मामला आया है जयपुर से। वैशाली नगर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि हरियाणा के हिसांर में बैठा हुआ एक शख्स जयपुर के वैशाली नगर में एक परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन जैसे उपकरण की मदद से नकल करा रहा था।

बाद में परीक्षा केंद्र में वीक्षक ने उसे पकड लिया और अब केस दर्ज किया गया। वैशाली नगर में सेना की डिफेंस सिविलियन की भर्ती परीक्षा चल रही थी। इस परीक्षा में सूबेदार कृष्ण कांत भी वीक्षक थे। रविवार पांच फरवरी को आयोजित हुई इस परीक्षा में एक अभ्यर्थी बार बार वाॅशरूम जा रहा था। उसका पीछा किया तो पता चला कि वह वाॅशरुम में मोबाइल जैसे किसी उपकरण से किसी से बात कर रहा हैं। उसे मैनेजमेंट के सामने पेश किया गया तो उसने अपना नाम सुरेश बताया।

सुरेश ने बताया कि हरियाणा के हिंसार में बैठा उम्मेद सिंह उसे प्रश्नों के उत्तर बता रहा हैं । इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई और अब केस दर्ज कराया गया है। वैशाली नगर पुलिस ने सोमवार शाम केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया हैं। जिस युवक से फोन पर बातचीत की जा रही थी उस तक पहुंचने की कोशिश की जा रही हैं