
जयपुर। सीबीआई ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से जुडे़ एक मामले सहित दो अलग-अलग प्रकरणों में जयपुर-बाड़मेर व एनसीआर सहित देशभर में 20 से अधिक स्थानों पर छापे मारे।
मलिक से जुड़े जम्मू कश्मीर में 2200 करोड़ के हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान-दिल्ली समेत 12 स्थानों पर कार्रवाई की, वहीं दूसरे मामले में गोपनीय जानकारी विदेशी खुफिया एजेंसियों को लीक करने के मामले में एक स्वतंत्र पत्रकार एवं उसके सहयोगी नौसेना के पूर्व कमांडर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एनसीआर एवं जयपुर सहित लगभग 15 स्थानों पर छापा मारकर लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल सहित 48 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
मलिक के करीबी लोगों पर सीबीआई ने जयपुर-बाड़मेर सहित कई स्थानों पर भी छापेमारी की। इनमें बाड़मेर स्थित भाजपा की एक महिला नेत्री का नाम भी शामिल बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि सीबीआई की कार्रवाई इतनी गोपनीय रही कि स्थानीय पुलिस को भी भनक नहीं लगी। खास बात ये है कि राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने जम्मू कश्मीर में 2 प्रोजेक्ट में 300 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश का आरोप लगाए थे, जिसके बाद सीबीआई ने 20 अप्रेल 2022 को पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पूर्व कमांडर और पत्रकार गिरफ्तार
गोपनीय जानकारी विदेशी खुफिया एजेंसियों को लीक करने के मामले में सीबीआई को आरोपी एवं उसके परिवार के सदस्यों को विदेशी स्रोतों से बड़ी रकम प्राप्त होने की शिकायत भी मिली है। सीबीआई ने स्वतंत्र पत्रकार विवेक रघुवंशी और पूर्व कमांडर आशीष पाठक को गिरफ्तार किया हैं।
Published on:
18 May 2023 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
