आठवीं बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी, शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दी बधाई
बीकानेरPublished: May 18, 2023 12:19:06 pm
शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने बुधवार को शिक्षा निदेशालय के हेरिटेज भवन में आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया।
बीकानेर। शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने बुधवार को शिक्षा निदेशालय के हेरिटेज भवन में आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया। परिणाम इस बार एक फीसदी गिरकर 94.50 प्रतिशत रहा। जबकि गत वर्ष परिणाम 95.59 फीसदी रहा था। परिणाम मेरिट की बजाय ग्रेडिंग के आधार पर जारी किया गया है। विद्यार्थियों को चार तरह की ग्रेडिंग (ए, बी, सी और डी) दी गई है। शिक्षा मंत्री कल्ला ने ए ग्रेड हासिल करने वाली उदयपुर जिले की जया सोनी और अजमेर जिले की सबरीना बानो से फोन पर बातचीत कर बधाई दी और आगे की पढ़ाई के लिए शुभकामनाएं दीं।