scriptGolden medical spot will be built in Jaipur city, Big relief to the people of CM Gehlot | जयपुर शहर में बनेगा गोल्डन मेडिकल स्पॉट, सीएम गहलोत ने जनता को दी बड़ी राहत | Patrika News

जयपुर शहर में बनेगा गोल्डन मेडिकल स्पॉट, सीएम गहलोत ने जनता को दी बड़ी राहत

locationजयपुरPublished: May 18, 2023 11:46:10 am

Submitted by:

Nupur Sharma

राजधानी आने वाले दो साल में सरकारी क्षेत्र का गोल्डन मेडिकल स्पॉट बनने जा रही है। सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध विभिन्न अस्पतालों में करीब 3 हजार नए बेड की सुविधा वाले भवन बनकर इस दौरान तैयार हो जाएंगे।

photo_2023-05-18_11-37-57.jpg

जयपुर। राजधानी आने वाले दो साल में सरकारी क्षेत्र का गोल्डन मेडिकल स्पॉट बनने जा रही है। सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध विभिन्न अस्पतालों में करीब 3 हजार नए बेड की सुविधा वाले भवन बनकर इस दौरान तैयार हो जाएंगे। इसके बाद मरीजों को तत्काल बेड नहीं मिलने की समस्या कम होने की संभावना है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.