जयपुर। सीबीएसई की ओर से जारी 10वीं के परिणाम में अक्षिता विनित दीक्षित ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है। अक्षिता ने अपनी सक्सेस का श्रेय पिता विनित दीक्षित, मां कल्पना दीक्षित के साथ ही अपने भाई और टीचर्स को दिया। उन्होंने बताया कि उनके 500 में से 496 अंक आए हैं। हिंदी में एक और सोशल साइंस में तीन नंबर कटे है। अक्षिता आगे जाकर एयरोनोटिकल इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं।