15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cbse Board Exam- की-वर्ड करें हाइलाइट

  सी बीएसई 12वीं बोर्ड में मनोविज्ञान महत्त्वपूर्ण विषय है। इसमें मानव व्यवहार और मानसिक प्रक्रियाओं के बारे में पढ़ाया जाता है। इस विषय के पेपर में थ्योरी और प्रैक्टिकल होते हैं। इस पेपर की तैयारी के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट राजेश शर्मा ने कुछ टिप्स शेयर किए -

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 03, 2024

Cbse Board Exam- की-वर्ड करें हाइलाइट

Cbse Board Exam- की-वर्ड करें हाइलाइट

बनाएं डायग्राम
महत्त्वपूर्ण सेक्शन से डायग्राम बनाना सीखें, उत्तर लिखने के साथ डायग्राम बनाने से अच्छे माक्र्स मिलते हैं। उत्तर में मनोवैज्ञानिक परिभाषाएं जोड़ कर जानकारियों को पॉइंट्स में लिखने का प्रयास करें। सैम्पल पेपर हल करके उत्तर लिखने का अभ्यास कर सकते हैं। उत्तर अपने शब्दों में लिखने की प्रैक्टिस करें, इससे आपको अपने शब्दों को व्यक्त करने और सही उत्तर देने में मदद मिलेगी। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए की-वर्ड और शीर्षकों को हाइलाइट करना न भूलें।

इन्हें न भूलें
परीक्षा में सरल सवाल भी पूछे जाते हैं। ऐसे में अगर आपने पूरे पाठों को नहीं पढ़ा है, तो आप जवाब नहीं दे पाएंगे और सरल प्रश्नों के अंक खो देंगे इसलिए इन्हें हल्के में लेने की भूल न करें।

कठिन अवधारणा और तथ्यों को समझें
मनोविज्ञान में कई सारी कठिन अवधारणाएं और तथ्य शामिल होते हैं। जिनका रोजाना रिवीजन करना चाहिए। महत्त्वपूर्ण सेक्शन पर ज्यादा ध्यान दें और तैयारी के लिए शॉर्ट नोट्स का इस्तेमाल करें। दोस्तों के साथ चर्चा करना भी रिवीजन का अच्छा तरीका है। इसके अलावा लिखकर भी रिवीजन कर सकते हैं।

कठिन चैप्टर पर पहले करें फोकस

किसी चैप्टर की सहजता और कठिनाई हर व्यक्ति में अलग-अलग होती है, इसलिए, एक व्यक्ति के रूप में आपको पहले विषय के कठिन चैप्टर्स को तय करने और उनका अध्ययन करने की आवश्यकता है। महत्त्वपूर्ण पाठों को बिंदुवार अपने शब्दों में सारांशित करें। इससे तैयारी में मदद मिलेगी। आप बिंदुवार नोट्स से रिवीजन कर सकते हैं। मनोविज्ञान का पाठ्यक्रम बड़ा है, इसे जल्दी कवर करने के लिए कई बार छात्र केवल कुछ महत्त्वपूर्ण चीजें ही पढ़ते हैं, लेकिन ये गलत है।