14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cbse Board Exam – कैलकुलेशन पर दें विशेष ध्यान

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा में फिजिक्स का पेपर देने वाले स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है कि वह अब रिवीजन पर फोकस करें। सब्जेक्ट एक्सपर्ट गरिमा मिश्रा ने बताया कि स्टूडेंट्स जितने अधिक सैम्पल पेपर सॉल्व करेंगे उतना अच्छी तरह से पेपर कर पाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 24, 2024

Cbse Board Exam - कैलकुलेशन पर दें विशेष ध्यान

Cbse Board Exam - कैलकुलेशन पर दें विशेष ध्यान

फॉर्मूले का रखें ध्यान
फिजिक्स में कुछ न्यूमेरिकल प्रश्न भी आते हैं जिसके लिए फॉर्मूले को याद करना पड़ता है। साथ ही,प्रश्नों को हल करने में कैलकुलेशन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिससे सही उत्तर प्राप्त कर सकें। सभी बोर्ड हर सब्जेक्ट का सिलेबस पहले ही घोषित कर देते हैं। ऐसा करने से आप एग्जाम से बाहर की पाठ्य सामग्री को पढऩे से बचेंगे और उस समय को दूसरे टॉपिक्स की तैयारी में लगा सकेंगे।

डायग्राम में करें लेबलिंग
डायग्राम में लेबलिंग अच्छे से करें, रॉ-डायग्राम में ऐरो जरूर लगाएं। आंसर लिखते समय सवाल नंबर को कॉपी में पन्ने के बीचों बीच में लिखें तो अच्छा रहेगा।

बोलचाल की भाषा का न करें प्रयोग
फिजिक्स की तैयारी के लिए सैम्पल पेपर्स और पिछली बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों का सहारा लेना चाहिए। इससे समय पर पेपर सॉल्व करने का अंदाजा होगा और परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट करके पूरा पेपर हल कर सकेंगे। अक्सर छात्र फिजिक्स में आम बोलचाल की भाषा का प्रयोग करते हंै लेकिन इससे बचना चाहिए। फिजिक्स की अपनी अलग भाषा होती है और उसी के अनुसार उत्तर लिखने का प्रयास
करना चाहिए। बेसिक्स की पूरी जानकारी रखने से फिजिक्स में अच्छे अंक लाए जा सकते हैं। बिना बेसिक जानकारी के सीधा न्यूमेरिकल्स सॉल्व करने की गलती बहुत बच्चे करते हैं इससे नंबर कम आते हैं और समय खराब होता है।

सभी प्रश्न करें अटेम्प्ट
सभी प्रश्न अटेम्प्ट करें। न्यूमेरिकल वाले प्रश्नों में फॉर्मूला लिखें, वैल्यू निकालने के बाद यूनिट्स लिखना और अंडरलाइन करना न भूलें। प्रश्नों की नंबरिंग सही रखें, प्रश्नपत्र हल करते समय सीरियल से प्रश्नों को हल करें, जिनमें समय लग रहा है, उसके लिए प्रश्न नंबर लिखकर जगह छोड़ दें और बाद में हल करें।