18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Board Exam- इतिहास के तथ्यों को रखें याद

सीबीएसई बोर्ड की इतिहास की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए मैप को समझना, एमसीक्यू हल करना जरूरी है। सब्जेक्ट एक्सपर्ट मणि माथुर इतिहास के पेपर तैयारी के टिप्स बता रही हैं, जिसे फॉलो कर स्टूडेंट्स इस विषय की अच्छी तैयारी कर सकते हैं..

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 19, 2024

CBSE Board Exam- इतिहास के तथ्यों को रखें याद

CBSE Board Exam- इतिहास के तथ्यों को रखें याद

मैप पर करें फोकस
अच्छे नंबर पाने के लिए छात्रों को सैंपल पेपर सॉल्व करना जरूरी है। इससे पता चलता है कि परीक्षा में कैसे प्रश्न आएंगे। इतिहास में मैप पर फोकस करना जरूरी होता है, क्योंकि मैप में पूरे नंबर मिलने की संभावना रहती है। मैप की तैयारी सैंपल पेपर और क्वेश्चन बैंक से करें। इससे आंसर लिखने का तरीका समझने में आता है।


एमसीक्यू हल करना सीखें
सीबीएससी बोर्ड में एनसीईआरटी की किताबों से सवाल आते हैं। 20 नंबर के एमसीक्यू के लिए किताबों पर फोकस करें। किताब में दिए गए छोटे बॉक्स और फोटो के नीचे दिए गए कैप्शन को अच्छे से पढ़ें। एमसीक्यू सही तरीके से हल करने के लिए चार ऑप्शन में से पहले उन दो ऑप्शन को हटाएं जो आपको सही नहीं लग रहे। बचे दो ऑप्शन्स से सही आंसर तलाशने में मदद मिलती है।


नहीं लिखें अपना नाम
किसी भी प्रश्न के खत्म होने के बाद 4 से 5 लाइन छोड़ कर दूसरे प्रश्न की शुरुआत करनी चाहिए, ताकि अगर कोई पॉइंट्स याद आ रहा है तो उसे लिख सकें। इसके अलावा पेपर या मैप में कभी अपना नाम नहीं लिखना चाहिए।


लॉन्ग आंसर को पॉइंट्स में लिखें
लॉन्ग आंसर को पॉइंट्स में लिखना चाहिए। पैराग्राफ में लिखेंगे तो नंबर पूरे मिलेंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है। पॉइंट्स को अंडरलाइन करें जिससे एग्जामिनर आपके लिखे पॉइंट्स को पढ़े। आठ नंबर के प्रश्न में 8 पॉइंट्स लिखते हैं तो पूरे नंबर मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है। कई प्रश्नों के उत्तर सब पॉइंट्स में लिखने चाहिए क्योंकि जितना अच्छा आपका प्रजेंटेशन होगा उतने अच्छे माक्र्स मिलेंगे।


इनका रखें ध्यान
पेपर पढऩे के लिए मिलने वाले 15 मिनट में लॉन्ग आंसर की प्लानिंग करें। इतिहास के पेपर में तारीख ज्यादा होती हैं। आपको तारीख याद नहीं तो वर्ष का प्रयोग करें। पेपर में दो इंक का प्रयोग जरूरी नहीं है।