
जयपुर.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE - Central Board of Secondary Education) परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। प्रायोगिक परीक्षाएं हो चुकी हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE - Central Board of Secondary Education) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए कुछ छात्र-छात्राओं को विशेष सुविधा दी है। इन विद्यार्थियों के पास अपना परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प है। साथ ही इन्हें सुविधा दी गई है कि अगर ये विद्यार्थी स्कूल में बोर्ड के लिए होने वाली प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam) नहीं दे पाए हैं, तो उन्हें 2 अप्रैल 2020 तक इसका एक और मौका दिया जाएगा। इतना ही नहीं इन विद्यार्थियों को किसी विषय के लिए बाद में भी परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा।इस संबंध में बोर्ड ने एक नोटिस भी जारी किया है। इसके अनुसार, सीबीएसई ने ये सुविधा उन छात्र-छात्राओं को दी है, जिनके अभिभावक आतंक या माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए हैं। बोर्ड की विशेष छूट उन विद्यार्थियों के लिए भी है जिनके अभिभावक भारतीय सेना या पैरा मिलिट्री फोर्सेज में हैं।
गौरतलब है कि सीबीएसई (CBSE) ने ये सुविधा पहली बार साल 2019 में शुरू की थी, जब पुलवामा हमले में देश के कई जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के कुछ दिनों बाद ही बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी थीं। तब बोर्ड ने शहीदों के परिजनों व बच्चों को राहत देने के उद्देश्य से ये कदम उठाया था। इस सुविधा को बोर्ड इस साल भी जारी रख रहा है। सुविधा लेने के लिए सीबीएसई के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी (RO - Regional Officer) को 31 जनवरी 2020 तक आवेदन भेजना होगा।फिलहाल स्कूलों द्वारा बोर्ड के छात्र-छात्राओं के आंतरिक परीक्षाओं के अंक सीबीएसई के पोर्टल पर अपलोड किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए बोर्ड ने 7 फरवरी 2020 तक का समय दिया है।
Published on:
23 Jan 2020 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
