
जयपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 5 जुलाई 2020 को केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन देशभर में 112 केन्द्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन (online) आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी 2020 से शुरू हो गई। इसकी सोमवार को अन्तिम तिथि है। पूर्व में यह तिथि 2 मार्च 2020 रखी, जिसे बढाकर अब 9 मार्च 2020 कर दी गई थी।
सीबीएसई सचिव व सीटीईटी निदेशक के अनुसार शुल्क का भुगतान 13 मार्च को 15:30 बजे तक किया जा सकता है। उम्मीदवार की ओर से शुल्क के भुगतान का अन्तिम सत्यापन 16 मार्च को 15:30 बजे तक किया जा सकता है। उम्मीदवार की ओर से अपलोड किए गए विवरण में सुधार 17 मार्च से 24 मार्च 2020 तक सीटीईटी वेबसाइट यानि www.ctet.nic.in पर किया जा सकता है। इस तिथि के बाद सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है और इस परीक्षा को पास करके अभ्यर्थी सीबीएसई से सम्बदध किसी भी स्कूल में पढाने के लिए योग्य होंगे। यह परीक्षा साल में दो बार होती है।
Published on:
08 Mar 2020 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
