केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं कक्षा का परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया गया है।
जयपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं। दरअसल, सीबीएसइ की 10 वीं के नतीजों की तारीख पहले 30 या 31 मई बताई जा रही थी, लेकिन अब नतीजे पहले जारी किए गए हैं।
सीबीएसइ ने पहले ही कह दिया था रिजल्ट की तारीख की घोषणा रिजल्ट जारी होने से एक दिन पहले कर दी जाएगी। इस साल 10वीं की परीक्षाओं में कुल 16,38,428 शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी।
गौरतलब है कि इस साल 10वीं का गणित और 12वीं का इकोनॉमिक्स का पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद केवल इकोनॉमिक्स की परीक्षा का आयोजन दोबारा करवाया गया था जिसमें 6 लाख से ज़्यादा छात्र शामिल हुए थे।
पिछले साल रिजल्ट 3 जून को जारी किया गया था, जिसमें ओवरऑल 90.95% बच्चे पास हुए थे, जो साल 2016 के मुकाबले 5 फीसदी कम थे. साल 2016 में ओवरऑल 96.91 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। वहीं जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।
स्कूल शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा, ''2017-18 के लिए 10वीं के नतीजे 29 मई को अपराह्न चार बजे तक घोषित किए जाएंगे।'' सीबीएसई के 12वीं के नतीजे शनिवार को ही घोषित कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि सीबीएसई के 12वीं के नतीजे गत शनिवार को घोषित किए गए थे।