
Exam Demo Pic
सीबीएसई : 25 अगस्त से इम्प्रूवमेंट परीक्षा, 30 सितंबर तक परिणाम
आईसीएसई : 16 अगस्त से इम्प्रूवमेंट परीक्षा, 20 सितंबर को रिजल्ट
सुप्रीम कोर्ट में पेश किया कार्यक्रम, अदालत की मंजूरी
जयपुर। सीबीएसई ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि वह 25 अगस्त से 15 सितंबर तक कक्षा 10 और 12 के उम्मीदवारों के अंकों में इम्प्रूवमेंट के लिए परीक्षा आयोजित करेगा और परिणाम घोषित करने की तारीख 30 सितंबर तय की गई है। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) बोर्ड ने कहा कि वह 16 अगस्त से इम्प्रूवमेंट परीक्षा शुरू करेगा और 20 सितंबर के आसपास परिणाम घोषित करेगा।
न्यायाधीश ए.एम. खानविलकर और न्यायाधीश संजीव खन्ना ने अपने-अपने हलफनामों में सीबीएसई और आईसीएसई की ओर से प्रस्तुत कार्यक्रम को मंजूरी दी। सीबीएसई ने कहा कि 10 अगस्त को उसका पोर्टल कक्षा 10 और 12 के इम्प्रूवमेंट, पत्राचार और निजी उम्मीदवारों के पंजीकरण के लिए खुल जाएगा। परीक्षा के लिए डेट शीट की घोषणा करते हुए एक परिपत्र जारी किया जाएगा। परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होंगी और अंतिम पेपर 15 सितंबर को होगा। यह 30 सितंबर को परिणाम घोषित करेगा। आईसीएसई उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण 4 अगस्त से शुरू होगा और यह 5 या 6 अगस्त तक विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम घोषित करेगा। 16 अगस्त को सुधार परीक्षा शुरू होगी और सुधार परीक्षाओं के परिणाम 20 सितंबर के आसपास घोषित किए जाएंगे।
Published on:
06 Aug 2021 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
