
CBSE- स्कूल खुद करेंगे अपना असेसमेंट
सीबीएसई बोर्ड देगा ग्रेडिंग
बोर्ड कर रहा है स्टैंडंर्ड सेंटिंग अथोरिटी का गठन
जयपुर।
सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल अब अपना असेसमेंट खुद करेंगे इसके बाद सीबीएसई बोर्ड उन्हें ग्रेडिंग प्रदान करेगा। बोर्ड की ओर से इसके लिए स्टैंडर्ड सेटिंग अथोरिटी का गठन किया जाएगा। दरअसल नई शिक्षा नीति के तहत दिए गए सुझावों को अमली जामा पहनाने के लिए सीबीएसई बोर्ड कई नवाचार करने जा रही है और उसी के तहत इस अथोरिटी का भी गठन होगा। जिसमें सीबीएसई बोर्ड मानक निर्धारण प्राधिकरण यानी एसएसए के रूप में कार्य करेगा। गौरतलब है कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ ही उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना हे।
इन स्कूलों का होगा आंकलन
इसके तहत बोर्ड सभी केन्द्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयों, निजी स्वतंत्र स्कूलों और बोर्ड से संबद्ध सरकारी स्कूल के लिए मानक तैयार करेगा। इन मानकों के आधार पर स्कूलों का सालाना आंकलन किया जाएगा।
स्कूल करेंगे अपना मूल्यांकन
बोर्ड द्वारा स्व.मूल्यांकन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए जल्द ही एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जाएगा। इस पोर्टल पर सभी स्कूलों को स्कूल क्वालिटी एसेसमेंट एंड एश्योंरेंस के तय मानक के तहत स्वयं का मूल्यांकन कर रिपोर्ट पेश करनी होगी। इस मूल्यांकन के आधार पर बोर्ड स्कूलों के कार्य की प्रगति और कार्य का आंकलन करेगा। स्कूल क्वालिटी असेसमेंट एंड एश्योरेंस को सीबीएसई ने कई बिंदुओं में बांटा है इसमें एकेडेमिक,को.करिकुलम, स्कूल एक्टिविटी,इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि शामिल हैं। इसमें 10 से लेकर 50 अंक का निर्धारण किया है। स्कूल खुद को इनके आधार पर नंबर देंगेद्ध
स्कूल क्वालिटी एसेसमेंट एंड एश्योरेंस
गौरतलब है कि नई शिक्षा नीति के मानकों के अनुरूप सीबीएसई बोर्ड ने एक मसौदा तैयार किया है जिसे स्कूल क्वाॉलिटी असेसमेंट एंड एश्योंरेंस (एसक्यूएए) का नाम दिया गया है। जिसके तहत सभी स्कूलों को कुछ न्यूनतम पेशेवर और गुणवत्ता मानकों का पालना करना होगा।
इतना ही नहीं सीबीएसई अपने स्कूलों के लिए हैंडबुक के साथ कई प्रकार के इनोवेटिव मैन्यूल्स भी तैयार किए जाएंगे। यह सभी हैंडबुक सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकेंगी।
Published on:
16 Jan 2022 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
