सीबीएसई (CBSE) में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों का नवीं और ग्यारहवीं कक्षा में रहते हुए पंजीयन किया जाता है।
जयपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) (सीबीएसई) ने वर्ष 2025 की परीक्षा के लिए नवीं और ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के पंजीयन शुरू कर दिए हैं। सीबीएसई (CBSE) में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों का नवीं और ग्यारहवीं कक्षा में रहते हुए पंजीयन किया जाता है। इसके चलते साल 2025 की परीक्षाओं के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बोर्ड के अजमेर, दिल्ली-ईस्ट, दिल्ली-वेस्ट, पुणे, चेन्नई, बेंगलूरू, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, प्रयागराज, देहरादून, चंडीगढ़, पंचकुला, भोपाल, नोएडा, भुवनेश्वर, पटना और विजयवाड़ा रीजन से जुड़े स्कूल 12 अक्टूबर तक प्रति विद्यार्थी 300 रुपए सामान्य शुल्क पर पंजीयन करा सकेंगे।
विलंब शुल्क के लगेंगे 2300 रुपए
13 से 25 अक्टूबर तक पंजीयन कराने पर प्रति विद्यार्थी 2300 रुपए विलंब शुल्क लगेगा। विदेशी विद्यार्थियों के लिए फीस 2500 रुपए होगी।
पंजीकृत विद्यार्थी ही देंगे परीक्षा
नवीं और ग्यारहवीं कक्षा में पंजीकृत विद्यार्थी ही साल 2025 की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।