
अंक बढ़वाने के लिए आ सकता है फोन, झांसे में न आएं
जयपुर.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से नोटिस जारी किया गया है। इसके अनुसार कुछ लोग खुद को सीबीएसई का अधिकारी बताकर अभिभावकों को फोन कर छात्रों के अंक बढ़वाने का दावा कर रहे हैं। इसके लिए मोटी रकम मांगी जा रही है। बोर्ड के अनुसार एसे लोग फर्जी हैं। सीबीएसई कभी इस तरह का काम नहीं करता है। उन्होंने अभिभावकों को सतर्क रहने और इसकी सूचना तुरंत पुलिस व सीबीएसई के स्थानीय कार्यालय में देने को कहा है। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई की बची परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी। इसका शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है।
एमएनआईटी ने घोषित किया फाइनल का परिणाम
एमएनआईटी ने बीटेक और बी आर्किटेक्चर फाइनल ईयर का परिणाम ऑनलाइन घोषित कर दिया है। एमएनआईटी निदेशक उदयकुमार यारागट्टी और डीन एकेडमिक्स प्रो.के.आर.नियाजी ने इसे जारी किया। उन्होंने बताया कि पहली बार संस्थान में 25 मई तक ऑनलाइन परीक्षाएं कराई गई थीं।
Published on:
29 May 2020 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
