जयपुर

फैकल्टी पदों पर होगी भर्ती, ऑफलाइन करने होंगे आवेदन

चौधरी चरण सिहं राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान (Chaudhary Charan Singh National Institute of Agricultural Marketing Jaipur) (सीसीएसएनआइएएम), जयपुर (CCS NIAM Jaipur) ने संविदा के आधार पर प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर सहायक प्रोफेसर के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

2 min read
Feb 20, 2023
Faculty

Chaudhary Charan Singh National Institute of Agricultural Marketing, Jaipur : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन चौधरी चरण सिहं राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान , जयपुर (CCS NIAM Jaipur) ने संविदा के आधार पर पीजीडीएम-एबीएम प्रोग्राम (PGDM-ABM Programme) के लिए प्रोफेसर (विपणन प्रबंधन), एसोसिएट प्रोफेसर (वित्तीय प्रबंधन) और सहायक प्रोफेसर (कृषि व्यवसाय प्रबंधन, ऑपरेशनल प्रबंधन, सामान्य प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन और सूचना एवं तकनीकी प्रबंधन) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 8 पदों को भरा जाएगा। संस्थान पदों की संख्या को घटा या बढ़ा सकती है। इन पदों के लिए चयनित किए गए अभ्यर्थियों को अनुसंधान, शिक्षण, प्रशिक्षण, परामर्श और संस्थागत विकास गतिविधि से संबंधित कार्य करने होंगे।


सीसी एसएनआइएएम (CCS NIAM Jaipur) पदों का विवरण
प्रोफेसर (विपणन प्रबंधन)-2
एसोसिएट प्रोफेसर (वित्तीय प्रबंधन)-1
सहायक प्रोफेसर (कृषि व्यवसाय प्रबंधन, ऑपरेशनल प्रबंधन, सामान्य प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन और सूचना एवं तकनीकी प्रबंधन)-5

कार्य अनुभव
इन पदों के लिए कार्य अनुभव भी मांगा गया है। सहायक प्रोफेसर (Assistant professor), एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) और प्रोफेसर (Professor) पदों के लिए क्रमश: 5, 10, और 15 साल का कार्य अनुभव मांगा गया है।

आयु सीमा
1 जनवरी, 2023 तक अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 68 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट https://ccsniam.gov.in/ से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर, उसे भरकर सभी जरूरी दस्तावेज के साथ 15 मार्च तक इस पते पर भेज दें : चौधरी चरण सिहं राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान, कोटा रोड, बम्बाला, प्रताप नगर, जयपुर-302033. लिफाफे पर Post applied for .... भी लिखना होगा। आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए का डीडी या बैंकर चैक CCS NIAM, Jaipur के पक्ष में बनवाना होगा।

वेबसाइट देखते रहें
आवेदन प्रक्रिया को लेकर कोई भी संशोधन (अगर जारी किया जाता है) केवल संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा। इसलिए, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमति रूप से वेबसाइट को देखते रहें।

Published on:
20 Feb 2023 04:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर