19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CDS Bipin Rawat की हेलीकॉप्टर क्रेश में मृत्यु के बाद अब Rajasthan से आ गई ये बड़ी खबर

- हेलीकॉप्टर क्रेश मामले में विवादित टिप्पणियां का मामला, सीडीएस और सैन्य अफसरों की मौत पर अशोभनीय टिप्पणी, सोशल मीडिया पर फुट रहा लोगों का गुस्सा, जयपुर और टोंक से सामने आए दो मामले, पूर्व आईएएस ने वीडियो पोस्ट कर दी चेतावनी  

2 min read
Google source verification
Helicopter Crash, Bipin Rawat and his wife Madhulika Rawat have died

Helicopter Crash, Bipin Rawat and his wife Madhulika Rawat have died

जयपुर।

देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 अन्य लोगों की दुखद मौत को लेकर पूरा देश स्तब्ध है। इस घटना के फ़ौरन बाद से देश भर से प्रतिक्रियाएं आने का दौर अब तक जारी है। ख़ास तौर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस हादसे के सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके परिजनों को सांत्वना देने के लिए संदेश पोस्ट किये जा रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच एक वर्ग ऐसा भी है जो इन प्लेटफॉर्म्स का बेजा इस्तेमाल करते हुए अशोभनीय टिप्पणियां भी कर रहा है। ऐसे विवादित टिप्पणियां करने वाले वर्ग के खिलाफ लोगों का आक्रोश भी नज़र आने लगा है।

राजस्थान से भी ऐसी कुछ विवादित प्रतिक्रियाएं सार्वजनिक प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किये जाने की जानकारी सामने आई है। इनमे से एक मामला टोंक से तो दूसरा मामला जयपुर से सामने आया है। इधर, राष्ट्रीय शोक से जुड़े इस मसले पर इस तरह की प्रतिक्रियाओं पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की भी नज़र बानी हुई है।

इंजीनियर प्रोफ़ेसर ने की 'शर्मनाक' टिप्पणी
तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रेश मामले में जयपुर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के सीनियर प्रोफ़ेसर की ओर से अभद्र टिप्पणी किये जाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये सीनियर प्रोफ़ेसर हाल ही में अजमेर महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य पद पर भी रह चुका है। फिलहाल प्रोफ़ेसर की विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूज़र्स इस तरह की टिप्पणियों को शहीदों का अपमान बताकर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

टोंक से गिरफ्त में आया 'गद्दार'
सीडीएस, उनकी पत्नी और अन्य सैनिकों के हेलिकॉप्ट क्रेश में दुखद निधन पर टोंक के एक शख्स ने भी अमर्यादित टिप्पणी सोशल मीडिया पर की थी। इसे लेकर उठे विरोध के बाद पुलिस भी हरकत में आई, और विवादित पोस्ट डालने वाले शख्स को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

पूर्व आईएएस का भी फूटा गुस्सा
हेलीकॉप्टर क्रेश मामले में विवादित टिप्पणियाँ करने वाले लोगों पर पूर्व आईएएस अधिकारी संजय दीक्षित का भी गुस्सा फुट पड़ा। दीक्षित ने एक वीडियो पोस्ट जारी करते हुए विवादित टिप्पणियां करने वालों को चेताया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बाज़ आ जाएँ नहीं तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। गौरतलब है कि दीक्षित जयपुर डायलॉग नाम से एक संस्था के चेयरमेन हैं।