5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत ने पाक से कहा- तुम तोडते हो हमेशा सीजफायर, हम तो सिर्फ जवाब देते हैं

पाकिस्तान की ओर से आए दिन हो रही गोलीबारी और घुसपैठ पर हाईलेवल मीटिंग में इंडियन डीजीएमओ ने दो टूक जवाब दिए। कहा- तुम्हारे इशारों पर ही हो रहे हमले, हिंदुस्तानी सरहद पर मारामारी...

less than 1 minute read
Google source verification

image

vijay ram

Jul 17, 2017

सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में कहा है कि युद्ध विराम का उल्लंाघन हमेशा उसी की ओर से किया जाता है। भारत सिर्फ पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का जवाब दे रहा है।


इसके अलावा भारत की ओर से तभी फायरिंग की जाती है जब हथियार बंद घुसपैठिए पाकिस्तान की चौकियों के करीब से हमारी सीमा में घुसने का प्रयास करते हैं।


भारतीय सेना के महानिदेशक (मिलिट्री ऑपरेशंस) ने पाकिस्तान में अपने समकक्ष से हुई हॉटलाइन बातचीत में ये कहा है। पाकिस्तान की ओर से शुरू हुई डीजीएमओ स्तर की बातचीत में पाकिस्तानी सेना ने अथमुकाम सेक्टर में भारतीय सेना की ओर से कथित गोलीबारी में उसके चार सैनिकों के मारे जाने का मामला उठाया था। जिस पर हमारी डीजीएमओ की तरफ से ये बात कही गई।


Read: यहां हुई इतनी जोरदार बारिश, लोगों के स्कूटर बह गए, घुटने तक डूबे और महिलाएं भी बहीं
पाकिस्तान बिगाड़ रहा है सीमा पर शांति
भारत ने यह भी कहा है कि सीमा पर पाकिस्तानी समर्थन से घुसपैठ जारी है। इससे सीमा पर माहौल बिगड़ रहा है। इस बात के साक्ष्य भी हैं, जो कई बार पाकिस्तान के सीधे समर्थन से भारतीय चौकियों को निशाना बनाया गया।


Input: Via pankaj chaturvedi, (Reporter Patrika)
Read: राजस्थान के सबसे बड़े शहर में लगेंगे अब 1 हजार पेड़, हर सिटीजन दो-दो लगाएगा तो पूरा हरा-भरा हो जाएगा