
दीवाली गिफ्ट रेंज के साथ मनाएं रोशनियों का पर्व
नई दिल्ली. भारत के अग्रणी गिफ्टिंग brand, Ferns N Petals (FNP) ने दिवाली के मौके पर शानदार गिफ्टिंग विकल्पों को पेश किया है। त्योहारों की शुरुआत होते ही, फर्न्स एंड पैटल्स (FNP) ने प्रमोशन के लिए #DiwaliRishtonWali पर एक फिल्म जारी की है जो मानवीय भावनाओं के सौंदर्य का जश्न मनाते हुए मजबूत रिश्तों को भी उभारती है। ब्रैंड ने अपने ग्राहकों की त्योहारी जरूरतों को ध्यान में रखकर, 200 से अधिक एक्सक्लुसिव गिफ्ट है हैम्पर्स पेश किए हैं जिनमें तरह-तरह के विकल्पों और कॉम् बो डील्स को 399 रु से 4999 रु की कीमत पर पेश किया गया है। इस बार दिवाली के अवसर पर, हमारे ग्राहकों को केक, फूल, इंडोर प्लांट, देवी-देवताओं की मूर्तियां, हाथ से पेंट किए पारंपरिक दीये, सूखे मेव, पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट, स्पा हैम्पर्स, खाने-ने के सेहतमंद विकल्पों के अलावा और भी बहुत कुछ मिलेगा। लाखों अनिवासी भारतीयों के दिलों को छूने वाला यह एक्सक्लुसिव दिवाली कलेक्शन 120 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है और ग्राहक अपने घरों के सुविधाजनक माहौल में बैठे-बैठे ही इनका ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं। आनंद शंकर, जनरल मैनेजर, कैटेगरी FNP ने कहा, मार्केट में आज दिवाली के उपलक्ष्य में ढेरों किस्म के उत्पाद ऑफलाइन और ऑनलाइन उपलब्ध हैं। FNP में हमारे लिए यह प्रकाश पर्व स बसे महत्वपूर्ण अवसर होता है।हमने अपने विशिष्ट उपभोक्ताओं के लिए फ्लावर अरेंजमेंट्स की उम्दा रेंज और गिफ्ट हैम्पर्स की प्रीमियम रेंज भी पेश की है।
Published on:
20 Oct 2022 12:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
