
चेटक स्थित शेपर्ड चर्च में रविवार को श्वेत उपहार संडे मनाया गया। इस अवसर पर सुबह चर्च में विविध आयोजन हुए। इनमें मसीही समाज के लोगों ने बड़ी संखा में भाग लिया।
सुबह 9 बजे मसीही समुदाय के लोग चर्च में उपहार लेकर उपस्थित हुए। इसमें कंबल, अन्न, बिस्तर के साथ ही कई प्रकार के जरूरी सामान थे। सभी सामनों को एक जगह रखकर दुआ की गई। इसके साथ ही संडे स्कूल के बच्चों ने यीशु मसीह के जन्म के समय की झांकी प्रस्तुत की। इसमें 3 मजूसियों द्वारा तारा देखते हुए उनके पास पहुंचने और उन्हें उपहार प्रदान करने का दृश्य जीवंत किया। इसके साथ ही बच्चों ने गीतों के माध्यम से प्रभु यीशु की आराधना भी की। इस अवसर पर चर्च के पास्टर, संपूर्ण मसीह समाज के लोगों ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी डी विश्वासन ने बताया कि लोगों द्वारा प्रदान किए गए उपहार गरीबों और विभिन्न संस्थाओं में वितरित किए जाएंगे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
