18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि कानून वापस लेकर किसानों को राहत दे केन्द्र- बेनीवाल

— मानसून सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक में बोले नागौर सांसद

less than 1 minute read
Google source verification
कृषि कानून वापस लेकर किसानों को राहत दे केन्द्र- बेनीवाल

कृषि कानून वापस लेकर किसानों को राहत दे केन्द्र- बेनीवाल

जयपुर. आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केन्द्र के समक्ष किसान आंदोलन का मुद्दा फिर से उठाते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है। संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में कहा कि 500 से अधिक किसान शहादत दे चुके हैं। सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेकर अन्नदाता को राहत देनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट के जरिए भी जान गंवाने वाले किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए।
बैठक में बेनीवाल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता आहत है। बढ़ती महंगाई पर सरकार का कोई नियत्रण नहीं है। कोरोना प्रबंधन में विफलता के सरकार को जिम्मेदारी ठहराते हुए उन्होंने कहा कि महामारी से मारे गए लोगों के आश्रितो को बड़ा आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए। बेनीवाल ने संसद में नियम 377 व शून्य काल मे उठाए गए मुद्दों पर तय समय मे जवाब दिलवाने और सांसद निधि को बहाल करने की मांग की।