9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के IAS पर गिरेगी गाज! केंद्र करेगा दस्तावेजों की जांच, CS सुंधाश पंत से मांगी रिपोर्ट; जानें पूरा माजरा

केन्द्र सरकार का कार्मिक मंत्रालय सिहाग सहित कई आइएएस, आइपीएस व आइआरएस अधिकारियों के नियुक्ति के समय पेश दस्तावेज की जांच कर रहा है।

2 min read
Google source verification
IAS Ravi Kumar Sihag

राजस्थान मुख्य सचिव सुंधाश पंत (फोटो- पत्रिका)

IAS Ravi Kumar Sihag: मध्यप्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रवि कुमार सिहाग के दस्तावेज की जांच होगी। सिहाग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र को लेकर केन्द्र सरकार ने राजस्थान के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है। केन्द्र सरकार का कार्मिक मंत्रालय सिहाग सहित कई आइएएस, आइपीएस व आइआरएस अधिकारियों के नियुक्ति के समय पेश दस्तावेज की जांच कर रहा है। इनमें कुछ प्रकरण राजस्थान से भी जुड़े हुए हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सिहाग का प्रकरण भी इनमें शामिल है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार का कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने राजस्थान सरकार से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी द्वारा प्रस्तुत आय एवं संपत्ति (आईएंडए) प्रमाण पत्र की प्रामाणिकता की जांच करने को कहा है। जिसका उपयोग उन्होंने 2021 में सिविल सेवा परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटा का लाभ उठाने के लिए किया था।

श्रीगंगानगर रहने वाले हैं IAS सिहाग

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले आईएएस रवि कुमार सिहाग का जन्म 2 नवंबर 1995 को हुआ था। उनके पिता रामकुमार सिहाग किसान हैं और मां विमला देवी गृहणी हैं। आईएएस ऑफिसर रवि कुमार सिहाग तीन बहनों में इकलौते भाई हैं। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के4 अटेंप्ट दिए थे, जिनमें से 3 में वह सफल हो गए थे। साल 2018 में पहले प्रयास में 337वीं रैंक व भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS) कैडर मिला था और साल 2019 में दूसरे प्रयास में उन्हें 317वीं रैंक व भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) कैडर मिला था। साल 2020 में तीसरे प्रयास में वह मुख्य परीक्षा भी पास नहीं कर पाए थे।

चौथे प्रयास में हासिल की 18 वीं रैंक

आखिर में साल 2021 में चौथे प्रयास में उन्होंने 18वीं रैंक हासिल की थी। रवि कुमार सिहाग हिंदी माध्यम के उम्मीदवार थे और उन्हें 18वीं रैंक मिली थी। इस हिसाब से रवि कुमार सिहाग यूपीएससी परीक्षा 2021 में हिंदी मीडियम के टॉपर थे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के पूर्व मंत्री का निजी सचिव ‘जासूसी’ के संदेह में पकड़ा, PAK दूतावास से था संपर्क