21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक और रिश्वतखोर अफसर हत्थे चढ़ा, दो लाख मांगे थे घूस में, एसीबी ने दरवाजा तोड़ किया गिरफ्तार

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स का निरीक्षक 2 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, आरोपी निरीक्षक पहले परिवादी को बाइक पर बैठा कर घूमाया, फिर आस-पास एसीबी व सीबीआइ के नहीं होने की पुष्टि कर घर के गेट पर रिश्वत के रुपए लेकर दरवाजा बंद कर लिया

2 min read
Google source verification
a4.jpg

मुकेश शर्मा / जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार देर शाम को विद्याधर नगर में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के निरीक्षक अमन फोगाट को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने परिवादी से रिश्वत की राशि में 30 हजार रुपए असली और 1.70 लाख रुपए के डमी नोट दिलवाए।

एसीबी टीम को आरोपी निरीक्षक अमन को पकडऩे के लिए करीब पौन घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। एसीबी के डीजी बी.एल. सोनी ने बताया कि परिवादी ने इस संबंध में शिकायत की थी, जिसमें बताया कि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में एनडीपीएस एक्ट (प्रतिबंधित दवा से संबंधित) के तहत एक प्रकरण दर्ज हुआ। इसकी जांच बनीपार्क कार्यालय में तैनात निरीक्षक अमन को सौंपी गई।

परिवादी की मेडिकल दुकान है और आरोपी निरीक्षक अमन ने परिवादी को उक्त मुकदमे में पूछताछ के लिए बुलाया। लेकिन परिवादी का उक्त मुकदमे से कोई संबंध नहीं था। फिर आरोपी निरीक्षक अमन ने उक्त मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और बचाने के बदले में 5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। मामला एसीबी के आइपीएस कालूराम रावत की निगरानी में एएसपी हिमांशु कुलदीप को सौंपी गई।

पांच दिन पहले सत्यापन में 2 लाख में सौदा तय

आइपीएस कालूराम रावत ने बताया कि पांच दिन पहले एसीबी टीम ने निरीक्षक अमन के रिश्वत मांगने का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान आरोपी अमन ने 2 लाख रुपए में सौदा तय किया और बुधवार शाम को रिश्वत की राशि लेकर विद्याधर नगर में खुद के घर के नजदीक बुलाया।

गेट खुलवाने का प्रयास किया, रुपए इधर होने की भी आशंका

कार्रवाई में उपस्थित एसीबी टीम के सदस्य ने बताया कि परिवादी रिश्वत की राशि लेकर विद्याधर नगर में आरोपी निरीक्षक अमन द्वारा बताई गई जगह पहुंच गया। आरोपी घर के बाहर रिश्वत की राशि लेकर सीधे अंदर फ्लैट में चला गया और कुंदी बंद कर ली। एसीबी को दरवाजा खुलवाने के लिए करीब आधा पौन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। टीम गेट की कुंदी तोड़ टीम घर में घुसी और आरोपी को पकड़ा। सर्च में रुपए मल्टी स्टोरी के बाथरूम की छत पर टंकी के पास पड़े मिले। आरोपी ने रुपए वहां फेंक दिए थे।