
Jaipur News : केंद्र सरकार के रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने की घोषणा के साथ ही प्रदेश में भी इस पर काम शुरू हो गया है। जयपुर डिस्कॉम से जुड़े 12 जिलों में अगले दो माह में एक हजार मेगावाट क्षमता के रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस संबंध में गुरुवार को विद्युत भवन में जयपुर डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक आर.एन.कुमावत की अध्यक्षता में सोलर पावर डवलपर्स-वेण्डर्स की बैठक हुई।
इसमें नेशनल सोलर पोर्टल और यूनिफाइड वेब पोर्टल के माध्यम से रूफटाॅप सोलर इंस्टालेशन करने वाले 150 से अधिक वेंडर शामिल हुए। इस दौरान रूफटाॅप सोलर के क्रियान्वयन में जिला, सर्किल, डिवीजन व सब-डिवीजन स्तर पर आ रही चुनौतियों के बारे में चर्चा की गई। कुमावत ने कहा कि इस काम से संबंधित किसी भी तरह की समस्या का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। जयपुर डिस्काॅम में एक डेडीकेटेड आरई-डीएसएम विंग पहले से ही स्थापित की हुई है।
Published on:
02 Feb 2024 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
