
राजस्थान की शासन व्यवस्था को लकवा मार चुका है- शेखावत
जयपुर।
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा है कि राजस्थान की शासन व्यवस्था को लकवा मार चुका है। जनता पूरी तरह से परेशान है और यह मानती है कि हमारे साथ धोखा हुआ है।
पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा की बैठक में शामिल होने आए शेखावत ने यहां पत्रकारों से कहा कि जनता पूरी तरह से आजीज आ चुकी है। जिन वादों के साथ कांग्रेस सत्ता में आई थी, उन्हें पूरा करना तो दूर उनकी चर्चा करना भी बंद कर दिया। जनता को चढ़ाने के लिए यह दावा कर रहे हैं कि हमने अपने घोषणा पत्र के सारे वादे पूरे किए। राजस्थान की ग्रामीण जनता यह जानना चाहती है कि किसानों का कितना कर्जा माफ हुआ। युवा जाननाा चाहते हैं कि बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कितना निभाया गया। महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी दी गई थी, उसका क्या हुआ। इन तीन प्रश्नों का जवाब तो कम से कम देना ही चाहिए और आत्ममुग्धता से बाहर निकलना चाहिए। जनता ने तय कर रखा है कि अबकि बार कांग्रेस को सबक सिखा कर ही रहेंगे।
Published on:
14 Aug 2021 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
