
जवाहर सर्कल और एयरपोर्ट थाना इलाके से बाइक सवार बदमाश दो महिलाओं के गले से चेन तोड़ ले गए। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा है। दोनों ही वारदातों में एक ही आरोपी बताए जा रहे है।
जवाहर सर्किल थाना इलाके में सेक्टर 6 मालवीय नगर निवासी मंजू मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे घर से कुछ दूरी पर श्वान को खाना खिलाने के लिए आई थी। तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने उनके गले पर झपट्टा मारते हुए चेन तोड़ ली। चेन तोड़ने के बाद आरोपी भाग गए।
उधर एयरपोर्ट थाना इलाके में सिद्धार्थ नगर निवासी गरिमा मिश्रा बेटी को लेने के लिए 80 फीट रोड गई थी। बेटी को स्कूटी पर बिठा कर घर जा रही थी। जैसे ही गरिमा घर पहुंची और स्कूटी को धीरे करते हुए रूका तो पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने उनके गले पर झपट्टा मारते हुए चेन तोड़ ली। इस दौरान गरिमा के चोट भी लग गई।
Published on:
30 Jul 2025 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
