जयपुर। जयपुर जिले के गांव पहाडिया की पहचान यहां स्थित चामुंडा देवी के मंदिर से है। यह गांव जयपुर से मात्र तीस किलोमीटर दूरी पर स्थित है। पहाडिया गांव की आबादी पांच हजार है। यह फागी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत है। हालांकि यह गांव ओडीएफ घोषित हो चुका है, लेकिन यहां के लोगों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
महाराजा मानसिंह प्रथम के चौथे पुत्र महाराजा सगतसिंह ने करवाई थी स्थापना
गांव में पहाड़ों पर विराजमान चामुंडा देवी मंदिर की स्थापना जयपुर के महाराजा मानसिंह प्रथम के चौथे पुत्र महाराजा सगतसिंह ने करवाई थी। चैत्र एवं आसोज की अष्टमी पर यहां मेंला भरता है। मेले से एक दिन पूर्व पहाडिया सहित आसपास के गांवो से पैदल यात्राए पहुंचती हैं।
गांव में हो रहे बदलाव को माना जाता है माता का आशीर्वाद
यहां एक राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधायल व दो निजी विधायल हैं। इससे गांव के सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है। गांव में जितना भी बदलाव हुआ है उसके लिए यहां के लोग प्रशासन को श्रेय कम देते हैं और चामुंडा माता का आशीर्वाद ज्यादा बताते हैं।