17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video: जयपुर के इस स्थान की पहचान है यहां का चामुंडा माता मंदिर, महाराजा मानसिंह प्रथम के चौथे पुत्र ने करवाई थी स्थापना

गांव में जितना भी बदलाव हुआ है उसके लिए यहां के लोग प्रशासन को श्रेय कम देते हैं और चामुंडा माता का आशीर्वाद ज्यादा बताते हैं..

Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Dec 21, 2017

जयपुर। जयपुर जिले के गांव पहाडिया की पहचान यहां स्थित चामुंडा देवी के मंदिर से है। यह गांव जयपुर से मात्र तीस किलोमीटर दूरी पर स्थित है। पहाडिया गांव की आबादी पांच हजार है। यह फागी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत है। हालांकि यह गांव ओडीएफ घोषित हो चुका है, लेकिन यहां के लोगों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

 

महाराजा मानसिंह प्रथम के चौथे पुत्र महाराजा सगतसिंह ने करवाई थी स्थापना

गांव में पहाड़ों पर विराजमान चामुंडा देवी मंदिर की स्थापना जयपुर के महाराजा मानसिंह प्रथम के चौथे पुत्र महाराजा सगतसिंह ने करवाई थी। चैत्र एवं आसोज की अष्टमी पर यहां मेंला भरता है। मेले से एक दिन पूर्व पहाडिया सहित आसपास के गांवो से पैदल यात्राए पहुंचती हैं।

 

गांव में हो रहे बदलाव को माना जाता है माता का आशीर्वाद
यहां एक राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधायल व दो निजी विधायल हैं। इससे गांव के सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है। गांव में जितना भी बदलाव हुआ है उसके लिए यहां के लोग प्रशासन को श्रेय कम देते हैं और चामुंडा माता का आशीर्वाद ज्यादा बताते हैं।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़