
मौसम में हुआ बदलाव
मानसून का पहला दौर समाप्त
आगामी चार पांच दिन मेहरबान नहीं होगा मानसून
अगले सप्ताह से फिर झमाझम बरसात का दौर शुरू होने के आसार
प्रदेश में बीते 24 घंटे में मानसून की रफ्तार धीमी पडऩे के बाद भी शनिवार को संगरिया में तेज बरसात हुई। सात से आठ घंटे में वहां 68 मिमी से अधिक बरसात रिकॉर्ड की गई। वहीं श्रीगंगानगर में 3.0 मिमी और अलवर में 6.0 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई जबकि प्रदेश के अन्य भागों में बरसात का दौर धीमा पडऩे से दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी जयपुर में शनिवार को दिन भर धूप निकली, जिसकी तपिश ने आमजन को परेशान कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी चार पांच दिन मेघ मेहरबान नहीं होंगे लेकिन अगले सप्ताह यानी दो -तीन अगस्त से फिर से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं।
तापमान में हुई बढ़ोतरी
प्रदेश में अजमेर दो डिग्री, अलवर एक डिग्री, जयपुर 1.8 डिग्री, कोटा 1.4 डिग्री,जैसलमेर 1.2 डिग्री,चूरू 2.8 डिग्रीख्श्रीगंगानगर 2.0 डिग्री, नागौर में 1.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी सहित कई अन्य जिलों में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 32.6........ 23.8
भीलवाड़ा 32.6........ 24.2
वनस्थली 32.4
अलवर 33.2............. 26.2
जयपुर 33.8............. 25.7
पिलानी 33.9.......... 24.7
सीकर 33.0............ 23.5
कोटा 33.8............. 24.8
चित्तौडगढ़़ 33.3............ 24.9
डबोक 31.6............ 24.4
बाड़मेर 32.7............ 27.0
जैसलमेर 35.2.......... 25.8
जोधपुर 32.1........... 26.4
फलौदी....................... 25.8
बीकानेर 36.0.................... 26.0
चूरू 35.3................. 25.5
श्रीगंगानगर 34.5............ 26.7
धौलपुर...................... 26.3
नागौर 33.8....... 25.2
टोंक 33.8......... 25.9
बूंदी 33.0.................. 24.4
अंता 34.8............ 24.2
डूंगरपुर 32.9.............. 25.7
संगरिया 34.2
जालौर 33.6......... 25.7
सिरोही 31.9.......... 26.2
सवाई माधोपुर .............. 25.3
करौली 34.7..............
बांसवाड़ा 33.5........... 27.0
Published on:
30 Jul 2022 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
