14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेंजमेकर बदलाव के नायक….स्वच्छ छवि के लोग आगे आएंगे तो स्वस्थ होगी राजनीति

गंदगी की सफाई में साथ देने का वादा,अपराधीकरण पर लगेगी रोक

4 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Apr 18, 2018

changemaker

टोंक रोड. पत्रिका के महाअभियान 'स्वच्छ करें राजनीति'की सराहना
महेश नगर. पत्रिका के महा अभियान 'स्वच्छ करें राजनीति' के तहत टोंक रोड पत्रिका की ओर से महेशनगर फाटक-गोपालपुरा बायपास लिंक रोड स्थित शिव निवास मैरिज गार्डन में परिचर्चा की गई।

परिचर्चा में लोगों ने इस अभियान की सराहना की और वर्तमान समय में राजनीति में फैली गंदगी को साफ करने के लिए साथ देने का वादा किया। लोगों का मानना है कि यह अभियान सार्थक होगा और राजनीति में अच्छे लोगों को आगे आने का मौका मिलेगा। लोगों ने कहा कि इस अभियान से कहीं न कहीं तक राजनीति में स्वच्छ छवि के लोगों को आगे आने का मौका मिलेगा। लोगों ने कहा कि इस अभियान से राजनीति में चल रही बुराई खत्म होगी और युवाओं को आगे आने का मौका मिलेगा तथा जन-जन में जागरण होगा।


देश और समाज की आवश्यकता है: सुबोध शर्मा
जयपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुबोध शर्मा का कहना है कि ऐसे अभियान की आवश्यकता है। राजनीति राष्ट्रवाद और समाजवाद की होनी चाहिए न कि व्यक्तिवाद की। पत्रिका के इस अभियान से राजनीतिक पार्टियों को सबक लेना चाहिए और स्वच्छ छवि के लोगों को आगे लाने में सहयोग देना चाहिए।


अभियान से लोगों में जागृति आएगी : पीएन सैनी
अधिवक्ता और सैनी समाज सेवा एवं शिक्षण संस्था टोंक फाटक के सचिव पीएन सैनी ने कहा कि पत्रिका के अभियान से राजनीति में बढ़ते अपराधीकरण और जातिवाद पर अंकुश लगेगा और स्वच्छ छवि के लोगों को आगे आने का मौका मिलेगा। लोगों में जागृति आएगी और नया परिवर्तन देखने को मिलेगा।


युवा बढ़ेंगे आगे, होगा विकास : बृजमोहन महावर
अधिवक्ता बृजमोहन महावर का कहना है कि इस अभियान से युवाओं को आगे बढऩे में मदद मिलेगी और राष्ट्र के निर्माण में भी यह सार्थक होगा। युवा आगे आएंगे तो समाज और देश का भला होगा।इस अभियान से ईमानदार लोगों को आगे आने का भी मौका मिलेगा।


देश के लिए कारगर साबित होगा अभियान: रोहित अजमेरा
अधिवक्ता रोहित अजमेरा ने कहा कि लोगों में महत्वाकांक्षा बढ़ जाने के कारण राजनीति में अपराधीकरण हो गया। जातिवाद-धनबल के आधार पर चुनाव जीता जाता है। ऐसे में पत्रिका का यह अभियान कारगर साबित होगा और स्वच्छ छवि के लोग आगे आएंगे। इस अभियान का असर राजनीतिक दलों पर असर पड़ेगा।


पढ़े-लिखे लोगों को मिलेगा मौका : राज कुलदीप सिंह
जनविचार मंच के संयोजक राज कुलदीप सिंह का कहना है कि समाज सेवा का सबसे अच्छा साधन है राजनीति। ऐसे में यह अभियान वरदान साबित होगा और लोगों में जागरूकता आएगी तथा पढ़े-लिखे लोग राजनीति में आगे आएंगे। आज की रजनीति में अपराधीकरण को मिटाने में यह अभियान सफल होगा।


यह अभियान भी सफल होगा: डॉ.रामशंकर भारद्वाज
डॉ. रामशंकर भारद्वाज का कहना है कि पत्रिका समय-समय पर समाज में सुधार के लिए अभियान चलाता है। यह अभियान भी सफल होगा। आज की राजनीति में अपराधीकरण हो गया है। ऐसे में युवाओं को आगे आना चाहिए और युवा भी वह जो जिसमें राष्ट्रवाद की भावना हो, जिससे देश तथा समाज का भला हो।


भय का वातावरण खत्म होगा: डॉ.गिर्राज प्रसाद गुप्ता
डॉ.गिर्राज प्रसाद गुप्ता ने पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह राजनीति में स्वच्छता के लिए सही साबित होगा। इससे चुनावों में भय का माहौल भी खत्म होगा और अच्छे लोग चुनकर आगे आएंगे। इस अभियान से राजनीतिक पार्टियों पर भी असर पड़ेगा और स्वच्छ छवि के लोगों को आगे आने का मौका मिलेगा।


आंदोलनकारी साबित होगा अभियान: राजसिंह गोपालिया
तेजाजी नगर निवासी राजसिंह गोपालिया का कहना है कि आज के राजनीतिक परिपेक्ष्य में यह अभियान जरूरी है। आज धनबल और बाहुबल का उपयोग हो रहा है ऐसे में अच्छे लोग आगे नहीं आ पाते। इसका असर नजर आएगा और अच्छे लोग आगे आएंगे। वैसे राजनीतिक पार्टियों पर भी कहीं न कहीं असर पड़ेगा।


स्वच्छ छवि के लोग आगे आएंगे: सुरेन्द्र शर्मा
सुरेन्द्र शर्मा का कहना है कि पत्रिका का अभियान राजनीतिक दलों के नेताओं को सोचने पर मजबूर कर देगा। इससे स्वच्छ छवि के लोगों को आगे बढऩे का मौका मिलेगा। आज की दलगत राजनीति से देश की प्रगति नहीं हो पा रही है। देश को आगे बढ़ाने के लिए राजनीति में स्वच्छता की आवश्यकता है।


परिचर्चा में ये भी रहे मौजूद-
महेशनगर-गोपालपुरा लिंक रोड व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष झूमरलाल अग्रवाल, ताराचंद सैनी, रामविलास मीणा, नरेन्द्र मित्तल, दुर्गेश दुबे और अन्य लोग उपस्थित थे।


पढ़े-लिखे लोग आगे आएंगे और जनता के बीच जाएंगे
टोंक रोड. पत्रिका के महाअभियान 'स्वच्छ करें राजनीति' के तहत टोंक रोड पत्रिका की ओर से गेट फोरम इंस्टीट्यूट में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से परिचर्चा की। युवाओं ने कहा कि इस मुहिम से पढ़े-लिखे लोग आगे आएंगे और लोगों की समस्या का समाधान होगा। ऐसे लोगों के आगे आने से वे जान सकेंगे कि जनता क्या चाहती है।

युवाओं ने बताया कि आज के परिदृश्य में नेता सिर्फ वादे करते हैं और जनता को गुमराह करते हैं। आज लोगों को काम के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है, नेता सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं। महंगाई हो या बेरोजगारी हर मुद्दे पर सिर्फ आश्वासन मिलता है इसको लेकर कदम नहीं उठाया जाता है। अभियान से ऐसे लोग आगे आएंगे तो फील्ड में उतरकर लोगों के बीच जाकर समस्या का समाधान करेंगे। युवाओं ने पत्रिका की मुहिम से जुडऩे का भी आह्वान किया।


अपराधीकरण पर लगेगी रोक: शशांक शर्मा
युवाओं ने बताया कि आज की राजनीति में अपराधीकरण बढ़ गया है। भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ आवाज उठाने पर दबाया जाता है। कई बार आवाज उठाने वाले को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। ऐसे में इस अभियान से स्वच्छ लोग आगे आएंगे।


वादे नहीं काम होगा: मुकुल सिंह
वादे नहीं जनता के काम होंगे। वर्तमान में जनता अपने आप को ठगा सा महसूस करती है। अभियान से स्वच्छ छवि के लोग आगे आएंगे, जो जनता के बीच जाकर समस्या को सुनेंगे और उनका निवारण करेंगे।


एकजुटता दिखानी होगी: सुखराम
पत्रिका ने जो यह अभियान शुरू किया है यह एक अच्छा अभियान साबित होगा। लोगों को इस अभियान से जुड़कर स्वच्छ राजनीति में अपना योगदान देना चाहिए। स्वच्छ राजनीति करने वाले लोगों को एकजुटता दिखानी होगी।


रुकावटें होगी,पर मिलेगी जीत: नेगी
पत्रिका की मुहिम अच्छी है पर स्वच्छ छवि के लोगों को आगे आने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। भ्रष्ट लोग आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश रचेंगे और मानसिक रूप से प्रताडऩा देंगे। ऐसे में संघर्ष के बिना जीत नहीं मिलेगी।


गलत परिणाम नहीं आएगा: बरखादान
अभियान से स्वच्छ छवि के लोग आगे आएंगे और आना भी चाहिए। पढ़े-लिखे होने के साथ ही उनमें काम करने की लगन होगी। जिससे वे अच्छे निर्णय लेंगे और गलत परिणाम सामने नहीं आएंगे।