
Stabbing In Private College: जयपुर के कानोता थाना इलाके के जामडोली स्थित निजी कॉलेज में खेल के दौरान छात्र ने एक छात्रा की तरफ गलत इशारा कर दिया। छात्रा की शिकायत पर कॉलेज पहुंचे उसके भाई और अन्य लोगों ने छात्रों से मारपीट और चाकूबाजी कर दी। दोनों पक्षों में हुए झगड़े में एक जना घायल हो गया। झगड़े के दौरान अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पहुंचकर छात्रों को तितर-बितर किया।
पुलिस ने बताया कि जामडोली की निजी कॉलेज में खेल के दौरान छात्र ने एक छात्रा की तरफ गलत इशारा कर दिया। सूचना पर छात्रा के भाई और अन्य आ गए। इस दौरान दोनों गुटों में झगड़ा हो गया। छात्रा के भाई को चोट आई। बाद में पहुंची पुलिस तीन छात्रों को थाने ले गई। थानाप्रभारी उदय सिंह यादव ने बताया कि मामले को लेकर देर रात तक किसी ने रिपोर्ट नहीं दी।
दरअसल छात्र ने छात्रा को गलत इशारा किया जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो जल्द ही विवाद में बदल गई। छात्रा ने अपने परिजनों और परिचितों को फोन कर विवाद की जानकारी दी जिसके कुछ देर बाद ही 20-30 युवक लाठी-डंडों से लैस होकर कैंपस में पहुंच गए। सुरक्षा गॉर्ड के रोकने पर भी नहीं रुके और छात्र को मारने लगे। चाकूबाजी के हमले में एक छात्र घायल भी हो गया। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद 3 युवकों को हिरासत में ले लिया और आगे की जांच जारी है।
Published on:
20 Nov 2024 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
