21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 लाख की रिश्वत मामले में BAP विधायक सहित 4 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश, जानें पूरा मामला

विधायक जयकृष्ण पटेल सहित चार लोगों के खिलाफ गुरुवार को कोर्ट में 2300 पेज की चार्जशीट पेश की गई।

2 min read
Google source verification
BAP MLA Bribe Case

Photo- @MLA_jai_krishan X Handle

भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के नेता व बागीदौरा से विधायक जयकृष्ण पटेल सहित चार लोगों के खिलाफ गुरुवार को कोर्ट में 2300 पेज की चार्जशीट पेश की गई है। एसीबी की कार्यवाहक डीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि विधायक पटेल, उनके चचेरे भाई विकास कुमार पटेल उर्फ विक्की, जगतपुरा स्थित इंदिरा गांधी नगर निवासी लक्ष्मण मीणा और जगराम मीणा के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। चार्जशीट में विधायक के निजी सचिव रोहित मीणा व उसके साथी राजेश मीणा के खिलाफ अनुसंधान लंबित रखा गया है। मामले की जांच एएसपी संदीप सारस्वत कर रहे हैं।

गौरतलब है कि ज्योति नगर स्थित विधायक आवास परिसर में विधानसभा में लगाए गए प्रश्न हटाने और नए प्रश्न नहीं लगाने के बदले में एक खान मालिक से 20 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए विधायक व उनके भाई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। रिश्वत की राशि विधायक के निजी सचिव रोहित मीणा लेकर फरार हो गया था। इसी मामले में अब भी रोहित मीणा व राजेश मीणा की तलाश की जा रही है।

पूरा मामला…

परिवादी रविन्द्र कुमार व उसके भाई सुमंत ने 4 अप्रैल 2025 को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद एसीबी ने एमएलए पटेल को रिश्वत लेते पकड़ा था। उसने उनकी खानों पर नियमानुसार खनन कार्य नहीं करने का आरोप व प्रश्न लगाया, जबकि वे नियमानुसार खनन का काम कर रहे हैं। विधायक ने प्रश्न हटाने के चलते रिश्वत मांगी। वहीं, एसीबी ने जयकृष्ण पटेल व विजय पटेल को 4 मई और लक्ष्मण व जगराम को 5 मई को गिरफ्तार किया था।

विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने गिरफ्तार किया था। तब से ही वे न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं। राजस्थान के इतिहास में संभवत: यह ऐसा पहला मामला था जब किसी विधायक को भ्रष्टाचार के मामलों में एसीबी ने गिरफ्तार किया हो। हालांकि इसे बीएपी ने द्वेषतापूर्ण कार्रवाई बताया था। भारत आदिवासी पार्टी ने भी इसकी जांच के लिए खुद की कमेटी बनाई थी।