17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

chartered accountants national conference: देश की अर्थव्यवस्था में सीए की भूमिका अहम-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारत आज विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसमें देश के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का महत्वपूर्ण योगदान है। देश की अर्थव्यवस्था को गति और दिशा देने में सीए का महत्व सर्वविदित है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jan 12, 2024

cm_bhajan_lal_sharma_2.jpg

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारत आज विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसमें देश के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का महत्वपूर्ण योगदान है। देश की अर्थव्यवस्था को गति और दिशा देने में सीए का महत्व सर्वविदित है। जिस तरह चिकित्सक नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, वैसे ही सीए भी देश के आर्थिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को जयपुर में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘वेदा’ को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने देश-दुनिया से आए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को नववर्ष, युवा दिवस, लोहड़ी एवं मकर सक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सीए अपने वित्तीय ज्ञान और कौशल का उपयोग कर देश के आर्थिक विकास और स्थिरता में महत्ती भूमिका निभा रहे हैं। इस कॉन्फ्रेंस में होने वाला विमर्श राज्य व देशहित में सकारात्मक भूमिका निभाएगा। टेक्नोलॉजी एवं लेखांकन में नए बदलावों से पैदा होने वाली चुनौतियों का सामना करने और आपसी ज्ञान को साझा करने हेतु ऐसे सम्मेलन बहुत उपयोगी हैं। उन्होंने कॉन्फ्रेंस प्रतिभागियों से प्रदेश हित में वित्तीय प्रबंधन के रोडमेप से संबंधित सुझाव देने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को पुरस्कृत किया। साथ ही उन्होंने राजस्थान के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की डायरेक्टरी का विमोचन भी किया। इस दौरान विष्णु अग्रवाल, संजय झंवर, प्रकाश शर्मा सहित आईसीएआई से जुड़े पदाधिकारी एवं कॉन्फ्रेंस प्रतिभागी उपस्थित रहे।

आईसीएआई सबसे पेशेवर निकाय

मुख्यमंत्री ने कहा कि आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) चार्टर्ड अकाउंटेंसी को नियम अनुरूप चलाने में बेहद अहम जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा है। ये गौरव का विषय है कि आईसीएआई 11.50 लाख से अधिक सदस्यों और छात्रों के साथ दुनिया में सीए का सबसे बड़ा पेशेवर निकाय है। भारत में करीब 4 लाख और राजस्थान में करीब 30 हजार सीए देश सेवा के काम में लगे हुए हैं। पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में आपकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने हाल में सीए परीक्षा में पास हुए सभी युवाओं और विशेष रूप से राजस्थान से इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मधुर जैन, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले टिकेन्द्र कुमार सिंघल, ऋषि मलहोत्रा और मेरिट मे स्थान प्राप्त करने वाले विनय मंगतानी, मानसी गुप्ता और तुषार जैन को भी बधाई दी।

प्रदेश के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने मनवाया लोहा

शर्मा ने कहा कि प्रदेश के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने विश्वभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आप अपनी मेहनत व शिक्षा के बल पर इस मुकाम पर पहुंचे हैं। आपका कर्त्तव्य है कि आप देशहित में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि सीए अर्थव्यवस्था एवं वित्तीय प्रदर्शन में सुधार संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव देने के साथ-साथ कर कानूनों के प्रति जागरुकता और अनुपालना सुनिश्चित करते हैं। व्यवसाय के अतिरिक्त आंतरिक नियंत्रण प्रणालियों की स्थापना और समीक्षा भी सीए ही करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विष्वास है आप अपने कौशल और ज्ञान का उपयोग समाज को बेहतर बनाने में निरंतर करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-Rajasthan News: सरकार का बड़ा प्लान, प्रदेश में बनेगा राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, यह काम भी किए जाएंगे


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग