scriptराजकौशल पोर्टल पर राज बोट से हो सकेगा श्रमिकों का पंजीयन | chat bot facility started on Raj Kaushal portal in rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजकौशल पोर्टल पर राज बोट से हो सकेगा श्रमिकों का पंजीयन

— श्रम सचिव ने की पोर्टल की समीक्षा

जयपुरJun 23, 2020 / 10:00 pm

Pankaj Chaturvedi

राजकौशल पोर्टल पर राज बोट से हो सकेगा श्रमिकों का पंजीयन

राजकौशल पोर्टल पर राज बोट से हो सकेगा श्रमिकों का पंजीयन

जयपुर. कोरोना काल में आए प्रवासी श्रमिक और प्रदेश में मौजूदा श्रम शक्ति को रोजगार मुहैया कराने के लिए बने सरकार के राजकौशल पोर्टल पर अब श्रमिक “राज बोट” की सुविधा के जरिए अपना पंजीकरण करा सकेंगे। श्रम सचिव डॉ.नीरज के. पवन ने मंगलवार पोर्टल की समीक्षा बैठक के बाद बताया कि पोर्टल पर यह सुविधा शुरु कर दी गई है।
पोर्टल पर पहले ईमित्र कियोस्क के माध्यम से एवं श्रमिक स्वयं मोबाइल, आधार नंबर या एसएसओ आईडी के माध्यम से पंजीयन करवा सकते थे। अब पंजीयन करवाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई ) की सहायता से चैट बोट सुविधा प्रारंभ की है, जिसके जरिए श्रमिक सामान्य प्रश्नों का जवाब देते हुए बहुत आसानी से पंजीयन करवा सकते हैं। राज बोट पर श्रमिक अपने कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता भी दर्ज करवा सकते हैं।
डॉ.पवन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर उद्योगों एवं श्रमिकों के बीच सेतु के तौर पर इस पोर्टल को विकसित किया गया था, जिस पर अब तक 12 लाख प्रवासी श्रमिकों के साथ ही कुल 52 लाख 66 हजार से अधिक श्रमिकों एवं जनशक्ति का डाटा उपलब्ध है। 12 लाख से अधिक नियोक्ताओं को भी पंजीकृत किया गया है।

Home / Jaipur / राजकौशल पोर्टल पर राज बोट से हो सकेगा श्रमिकों का पंजीयन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो