15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिरों में मनाया छठी महोत्सव, भक्तों ने लूटी खुशियों की उछाल

शहर के राम मंदिरों में छठी महोत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर बधाई गान हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
ram navami

ram navami

जयपुर. राम जन्मोत्सव कार्यक्रमों की शृंखला में शहर के राम मंदिरों में छठी महोत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर बधाई गान हो रहे हैं। ्इसी कड़ी में चैत्र पूर्णिमा पर शनिवार को चांदपोल बाजार स्थित ठिकाना मंदिर श्री रामचंद्र जी में छठी उत्सव मनाया जा रहा है। महंत नरेंद्र तिवाड़ी के सान्निध्य में राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में छठी पूजी गई। ठाकुरजी को पीला धारण करवा कर मनमोहक शृंगार किया गया। चैत्र पूर्णिमा पर आज मंदिर में हनुमत जन्मोत्सव भी मनाया जा रहा है। हनुमानजी का पंचामृत अभिषेक करने के बाद केवड़ा जल, गुलाब जल, सुगंधित इत्र, गंगाजल आदि मिश्रित कर स्नान करवाया गया। हनुमानजी को सिंदूरी चोला अर्पण कर सोने-चांदी का वर्क लगा कर पीले की सुनहरा काम की हुई पोषक धारण करवाई गई। इसके बाद संगीतमय सुंदर कांड के पाठ किए। शाम 6 बजे तक श्री गोपी कृष्ण मंडल की ओर से भजन-संकीर्तन होगा। शाम 7 बजे से मंदिर भक्त समाज की ओर से बधाई उत्सव और उछाल का का उत्सव होगा।

चारों ललना प्रकट भये आज अवध में लडुआ बटें...

सीतारामजी मंदिर, छोटी चौपड़ में महंत नंदकिशोर के सान्निध्य में छठी महोत्सव (राम जन्म बधाई) मनाया गया। मंदिर परिसर को फूलों, पताकाओं से सजाया गया और रामलला के बाल स्वरूप को पालने में विराजमान कर झुलाया गया। इस दौरान भक्त समाज ने बधाई के पदों का गायन किया। चारों ललना प्रकट भये आज अवध में लडुआ बटें..., मैया में आई बड़ी दूर से खिलौना लेलो...,जैसे पदों का गायन कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इस दौरान उछाल की गई। भक्तों में उछाल लूटने की होड मची रही। रमेश बाईजी वालों ने संत-महंतों का दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया गया। अध्यक्ष नवल किशोर झालानी, मंत्री रामबाबू झालानी स्वागत किया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग