
जयपुर। बिना सूचना दिए रोडवेज डिपो को छोड़कर जाने वाले मुख्य प्रबंधकों पर अब रोडवेज मुख्यालय की नजर है। विभागीय जांच और न्यायालय में पेशी के नाम पर रोडवेज डिपो से नदारद रहने वाले मुख्य प्रबंधकों पर रोडवेज प्रबंधन की ओर कार्रवाई की जाएगी। डिपो के मुख्य प्रबधंकों की ओर से बिना सूचना के मुख्यालय छोड़ने से निगम की छवि भी यात्रियों के सामने खराब हो रही है। इसके सुधारने के लिए निगम ने इस पर गंभीरता शुरू की है।
रोडवेज सूत्रों के अनुसार डिपो के अधिकारी बिना सूचना दिए ही जयपुर आ जाते हैं। ऐसे में डिपो का काम प्रभावित होता है। मुख्य प्रबंधक नथमल डिडेल ने अब यह तय किया है कि कोई निगम के काम से जयपुर मुख्यालय आता हैं तो डिपो स्तर पर संचालन परिणाम व प्राप्त लक्ष्यों से कार्यकारी निदेशक यातायात और एमडी को अवगत करवाना होगा। सूचना दिए बगैर जाने पर मुख्य प्रबंधकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। गौरलतब है कि डिपो के मुख्य प्रबंधक फिलहाल बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय छोड़ रहे हैं जिससे संचालन प्रभावित होता है। जो एक गंभीर अनियमितता है।
Published on:
27 Apr 2023 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
