16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ashok Gehlot Game : CM अशोक गहलोत 23 जून से शुरू कराएंगे असली खेल, जानिए क्या है मुख्यमंत्री की योजना

Chief Minister Ashok Gehlot Start Game: दिल्ली तक ये बात मशहूर है...कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब राजनीति करते हैं तो शतरंज की सभी मोहरें उनके इशारे पर नाचती हैं।

2 min read
Google source verification
ashok-gehlot-accused-pm-modi-of-dictatorship-sought-answer-to-this-question

ashok gehlot : सीएम गहलोत ने कहा पीएम मोदी मुझे इस बात का दुख है, उधर लोग बोले बात तो सही है !

Chief Minister Ashok Gehlot Start Game: दिल्ली तक ये बात मशहूर है...कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब राजनीति करते हैं तो शतरंज की सभी मोहरें उनके इशारे पर नाचती हैं। यह वजह है कि कांग्रेस में ही नहीं बल्कि विरोधियों में भी अंतिम समय में उन्हें राजनीतिक बाजी पलटने वाले जादूगर के रूप में जाना जाती है। बात जब खेल की हो तो गहलोत को शतरंज कम कबडडी ज्यादा भाती है।

राजनीतिक मित्र कहते हैं कि अशोक गहलोत को कबडडी बहुत पंसद है। वह पाला पढाने अच्छा जानते हैं और इसके साथ ही पैर पकड़ कर खींचना। जिससे दोनों की तरह से जीत उनकी होती है। वह कभी नहीं चाहते हैं कि शतरंज की चाल में मोहरों का रूख कोई दूसरा तय करें ऐस में उन्होंने खेल ही बदल दिया है। राजस्थान में इसका असर भी दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: 1.50 लाख परिवारों को 3000 करोड़ रुपए बांटेगी गहलोत सरकार

29 अगस्त को होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

राजस्थान में ओलंपिक खेलों का बिगुल फिर बज गया है। राजीव गांधी ग्रामीण खेलों के साथ अब शहरी ओलंपिक खेल भी होंगे। 23 जून को इन खेलों का शुभारंभ होगा और इसके आयोजन पर करीब 130 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इसकी वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। शीघ्र ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। खेल दिवस 29 अगस्त को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Assembly Election से पहले कांग्रेस का Feedback, नए जिलों समेत हर MLA से पूछे जा रहे ये 13 सवाल

ओलंपिक में होंगे ये खेल

ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी, खो-खो (महिला वर्ग), शूटिंगबॉल (पुरूष वर्ग), टेनिसबॉल क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, रस्साकशी (महिला वर्ग) खेल होंगे। शहरी क्षेत्र में कबड्डी, बास्केटबॉल, टेनिसबॉल क्रिकेट, खो-खो (महिला वर्ग), फुटबॉल (पुरूष वर्ग), वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (100, 200 व 400 मीटर) खेलों में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।